Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Famous Temple of Jalandhar: पंजाब में एकमात्र सोने-चांदी का दरबार श्री बालाजी मंदिर में सुसज्जित, मन्नत के लिए लगती हैं अर्जियां

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 01:51 PM (IST)

    Famous Temple of Jalandhar पंजाब के एकमात्र सोने चांदी के दरबार से सुसज्जित बालाजी के मंदिर का निर्माण 2019 में करवाया गया था। मंदिर के संस्थापक और सं ...और पढ़ें

    Hero Image
    बालाजी मंदिर में उमड़ती है भक्तों की भारी भीड़। (जागरण)

    शाम सहगल, जालंधर। Famous Temple of Jalandhar: शहर के शेखां बाजार में पंजाब का एकमात्र सोने चांदी के दरबार से सुसज्जित बालाजी का पवित्र मंदिर मौजूद है। आध्यात्मिकता से ओतप्रोत बालाजी के इस पवित्र मंदिर का इतिहास भले ही खासा पुराना नहीं है, लेकिन यहां पर श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी, एकमात्र सोने चांदी का दरबार व मंदिर में होने वाले आयोजनों के चलते इसकी मान्यता राज्य के बाद देश भर में हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 में हुआ था इस मंदिर का निर्माण

    इस मंदिर से जुड़ी खास बात यह है कि शहर के सबसे तंग इलाके में होने के बावजूद यहां पर रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। पंजाब के एकमात्र सोने चांदी के दरबार से सुसज्जित बालाजी मंदिर का निर्माण 2019 में करवाया गया था। मंदिर के संस्थापक और संचालक विधायक रमन अरोड़ा ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। शुरुआत में यहां पर बालाजी की प्रतिमा ही प्रतिष्ठापित की गई थी। इसके बाद शिवालय, खाटू वाले श्याम, मां वैष्णो देवी, श्री राधा रानी तथा पंचमुखी हनुमान मंदिर का इसी मंदिर के प्रांगण में निर्माण किया गया है।

    मंदिर में रोजाना लगाई जाती हैं अर्जियां

    कष्ट निवारण श्री बालाजी मंदिर में श्रद्धालु मन्नत मांगने के लिए अर्जियां लगाते हैं। मंदिर के बाहर लाल रंग के वस्त्र में पर्ची पर अपना नाम पता तथा मन्नत लिखकर लोग बालाजी के दरबार में अर्पित करते हैं, जिन्हें श्री मेहंदीपुर धाम में जाकर समर्पित किया जाता है। मन्नत पूरी होने पर बालाजी के भगत बैंड बाजों के साथ यहां पर नतमस्तक होने पहुंचते हैं।

    घर-घर बालाजी मुहिम शुरू

    मंदिर के संचालक विधायक रमन अरोड़ा अरोड़ा बताते हैं कि 2019 में जब मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया था तो घर-घर बालाजी मुहिम भी शुरू की गई थी। इसके तहत घर-घर जाकर बालाजी की चौकियां की गई। यह मुहिम आज भी जारी है। इससे लोगों में जागरूकता पैदा हुई। लोगों के सहयोग से ही मंदिर का भव्य निर्माण किया गया है। आने वाले दिनों में पवित्र मंदिर का दायरा और भी बढ़ाई जाने की योजना है।

    यह भी पढ़ेंः- Famous Temple of Jalandhar: प्राचीन शिव मंदिर में स्वयं प्रकट हुआ था पवित्र शिवलिंग, पांडवों ने की थी भोलेनाथ की आराधना