Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sodal Mela Jalandhar: मेले में उमड़े श्रद्धालु, आज पूरी की जा रहीं रस्में, जान लें मंदिर जाने का रूट

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 11:58 AM (IST)

    Sodal Mela - अनंत चौदस से एक सप्ताह पूर्व नवरात्र की तरह चड्ढा बिरादरी के परिवार घरों में खेत्री की बिजाई करते हैं। जिसे अनंत चौदस वाले दिन परिवार सहित श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में बने तालाब में अर्पित करते हैं।

    Hero Image
    श्री सिद्ध बाबा सोढल में देर रात उमड़े श्रद्धालुओं का जनसैलाब। विजय शर्मा

    जागरण संवाददाता, जालंधर। अनंत चौदस को लेकर शुक्रवार को श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में तड़के से ही श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। भले ही मेला पिछले कई दिनों से जारी है, लेकिन परंपरा के मुताबिक अनंत चौदस के दिन पूरी की जाने वाली धार्मिक रस्मों को अदा करने के लिए ना केवल चड्ढा बिरादरी बल्कि हर धर्म तथा समुदाय के लोग तड़के से ही मंदिर में परिवार सहित जुटने शुरू हो गए। देखते ही देखते मंदिर के अंदर तथा बाहर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की आमद हुई। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद मेले में इस कदर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के दरबार तथा तालाब में पूरी की धार्मिक रस्में

    परंपरा के मुताबिक अनंत चौदस से एक सप्ताह पूर्व नवरात्र की तरह चड्ढा बिरादरी के परिवार घरों में खेत्री की बिजाई करते हैं। जिसे अनंत चौदस वाले दिन परिवार सहित श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में बने तालाब में अर्पित करते हुए पूजा अर्चना करते हैं। यही कारण रहा कि दरबार की तरह तालाब में भी पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर रही।

    विभिन्न व्यंजनों के लगे लंगर

    श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा मंदिर के सभी मार्गों पर लंगर लगाए गए। इस दौरान पूरी चने, जलेबी, पकोड़े, मिठाईयां व फल सहित विभिन्न प्रकार व्यंजनों का लंगर लगाया गया। मंदिर के अंदर जहां श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर तालाब कारसेवा कमेटी, चड्ढा बिरादरी तथा सोढल ट्रस्ट की तरफ से लंगर लगाए थे, तो वही मंदिर के बाहर लोगों ने अपने घरों के आगे भी लंगर लगाकर सेवा की।

    आठ किलोमीटर के दायरे में सजे बाजार

    श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर मंदिर के चारों तरफ करीब 2-2 किलोमीटर के दायरे में बाजार सजे। जहां पर खिलौने, क्रोकरी, हैंडलूम, रेडीमेड, होम डेकोर तथा फर्नीचर से लेकर बर्तनों तक के दुकानें सजी।

    इन रास्तों का करें इस्तेमाल

    • सिटी रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड से मंदिर जाने के लिए दोमोरिया पुल सुगम मार्ग है।
    • लम्मा पिंड वाले श्रद्धालु किशनपुरा चौक से दोआबा चौक तक रिक्शा या फिर दोपहिया वाहन तक पहुंचने के बाद पैदल मंदिर तक पहुंच सकते है।
    • दोमोरिया पुल से किशनपुरा चौक से होते हुए दोआबा चौक के बाद पैदल मंदिर तक जा सकते है।
    • फतेहपुरा व दीन दयाल उपाध्याय नगर से सोढल रेलवे फाटक से पहले दोपहिया वाहन पर पहुंच सकते है। यहां से पैदल मंदिर तक जाना होगा।
    • गाजी गुल्ला से राम नगर फाटक से सीधे मंदिर के रास्ता से पहुंचा जा सकता है।
    • गाजी गुल्ला से ही दूसरा रास्ता अंडरब्रिज भी है। जो सीधे मंदिर के सामना निकलता है।

    यहां पर करें शिकायत

    • मेले में किसी तरह की अप्रिय घटना या शरारती तत्व के बारे में जानकारी देने के लिए मंदिर के बाहर बने पुलिस कंट्रोल रूम या फिर 9592918501 पर संपर्क करें।