जालंधर में नकली नोट चलाने वाला युवक पकड़ा गया, 10-12 दुकानदार बने शिकार; पुलिस कर रही जांच
भोगपुर में दुकानदारों ने एक युवक को 500 रुपये के नकली नोट चलाते हुए पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ने कई दुकानों से सामान खरीदकर नकली नोट दिए थे। दुकानदारों की सतर्कता से आरोपी रेलवे रोड बाजार में पकड़ा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी के पास से एक ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुई है।
-1762239824478.webp)
भोगपुर में नकली नोटों का पर्दाफाश, युवक गिरफ्तार!
राजिंदर अरोड़ा, भोगपुर। नगर में नकली 500 रुपये के नोट चलाने वाले एक युवक को दुकानदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित ने बाजार की लगभग 10 से 12 दुकानों से सामान खरीदकर नकली नोट थमाए। आशंका है कि वह अन्य दुकानों पर भी नकली नोट चला गया होगा। पुलिस ने नोटों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पकड़ा गया व्यक्ति अमृतसर का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम एक युवक सबसे पहले एक मेडिकल स्टोर से सामान खरीदते समय 500 रुपये के दो नकली नोट देकर चला गया। इसके बाद वह किराना समेत करीब 10–12 दुकानों पर गया और इसी तरह सामान लेकर नकली नोट थमाए। जब एक दुकानदार ने भुगतान के दौरान नोट की जांच की, तो वह नकली पाया गया। इसके बाद दुकानदारों ने एक-दूसरे से संपर्क कर पुष्टि की कि कई दुकानों पर नकली नोट दिए गए थे।
सूचना मिलते ही स्थानीय दुकानदारों ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपित को रेलवे रोड बाजार से पकड़ लिया और थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। आरोपित के पास से एक ब्लूटूथ डिवाइस भी बरामद हुई है, जिससे संदेह जताया जा रहा है कि वह किसी गिरोह का सदस्य हो सकता है। थाना प्रभारी राजेश कुमार अरोड़ा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।