महंगे पेट्रोल-डीजल से रसोई से लेकर व्यापार तक का बजट गड़बड़ाया
पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ने से आम जन प्रभावित होने लगा है।

जागरण संवाददाता, जालंधर
पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ने से आम जन प्रभावित होने लगा है। इसकी वजह से घर की रसोई से लेकर व्यापार तक का बजट भी गड़बड़ा गया है। नतीजतन महंगाई का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। दोआबा क्षेत्र में होलसेल दवाइयों की सबसे बड़ी दिलकुशा मार्केट के विक्रेता भी इससे अछूते नहीं हैं। मंगलवार को दैनिक जागरण की ओर से दिलकुशा मार्केट में महंगे पेट्रोल-डीजल को लेकर फेसबुक लाइव का आयोजन किया गया। इसमें होलसेल दवा विक्रेताओं ने सरकार से पेट्रो पदार्थो के दाम कम करने की गुहार लगाई।
------ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी तेजी से बढ़ी है। घर का राशन महंगा होने की वजह से रसोई का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है।
संजीव कुमार
------ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर राजनीति भी गर्माने लगी है। पक्ष और विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप से इस मसले का समाधान नहीं निकलेगा।
रोबिन गुलाटी
------ डीजल की ज्यादातर खपत किसान करते हैं। इसकी वजह से खेती करना भी किसानों को महंगा पड़ने लगा है। सरकार इस तरफ ध्यान दे।
दीपक कुमार
------ जब वाहनों की संख्या कम थी तो पेट्रोल-डीजल सस्ता था। अब इनके दाम बढ़ने से लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।
रीशु वर्मा, प्रधान, होलसेल केमिस्ट आर्गेनाइजेशन
------ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना गलत है। इससे आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। सुविधा देना सरकार का काम है, लेकिन लोग ही परेशान हैं।
दविदर कुमार
------ लोगों को कम से कम वाहनों का इस्तेमाल कर खुद की जेब बचानी चाहिए। इससे केंद्र व राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व में कटौती होगी।
अभिषेक कुमार
------- सरकार को पेट्रो पदार्थो के दाम कम कर लोगों को महंगाई से राहत देनी चाहिए, लेकिन यहां तो उल्टा ही हो रहा है। इससे लोग खासे परेशान हैं।
गुरप्रीत सिंह
------ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही साइकल चलाना शुरू कर दिया है। इससे आर्थिक बोझ से बचने के साथ साथ सेहत भी ठीक रहेगी।
चरणजीत सिंह
------ अगर सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर दे तो महंगाई भी अपने आप कम हो जाएगी। लोगों को राहत देने के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए।
आशु मीत्तू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।