Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्यमी के 10 लाख रुपये देखकर कर्मचारी को जागी अय्याशी, फिर ...

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2016 09:50 PM (IST)

    एक उद्यमी ने अपने कर्मचारी 10 लाख रुपये देकर बैंक में जमा कराने केा भेजा। इसती रकम देखकर कर्मचारी की नीयत खराब हाे गई। वह रकम लेकर भाग गया और होटलों में अय्याशी करने लगा।

    जेएनएन, जालंधर। एक उद्यमी ने अपने कर्मचारी को बैंक मे जमा कराने के लिए 10 लाख रुपये दिए। कर्मचारी ने इतने रुपये देखे तो उसकी नीयत डोल गई आैर रकम लेकर रफ्फूचकर हो गया। इसके बाद वह होटलों में जाकर अय्याशी करने लगा। वह यहां एक होटल में अय्याशी कर रहा था कि पुलिस पहुंच गई और उसे दबोच लिया। बताया जाता है कि वह नशे का भी अादी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, शहर के दकोहा क्षेत्र के अरमान नगर निवासी इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करने वाले सलवान नामक उद्यमी ने अपने कर्मचारी विकास कुमार को 10 लाख रुपये बैंक में जमा करवाने के भेजा। अतनी रकम देखकर विकास की नीयत खराब हाे गई और वह पूरी रकम लेकर फरार हो गया। विकास रामामंडी का रहनेवाला है।

    पढ़ें : घरेलू विवाद में देवरानी ने जेठानी को जिंदा जला दिया, भुगतेगी उम्रकैद

    इंस्पेक्टर बिमल कांत ने बताया कि सलवान ने पुलिस को शिकायत दी थी जून-जुलाई में विकास नाम के युवक को नौकरी पर रखा था। अगस्त में एक दिन उसने विकास को 10 लाख रुपये देकर इसे बैंक में जमा करवाने के भेजा। लेकिन, वह बैंक नहीं पहुंचा अौर रकम लेकर चंपत हो गया। उसकी तलाश की लेकिन उसकर कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने पुलिस काे इस बारे में शिकायत दी।

    थाना प्रभारी बिमल कांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि आरोपी फोकल प्वाइंट में एक होटल में आया हुआ है। पुलिस ने घेरा डालकर उसे काबू कर लिया। उसके पास से पांच लाख रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में विकास ने बताया कि उसने इतनी रकम देखी तो उसे लालच आ गया।

    पढ़ें : एनआरआइ महिला को फेसबुक पर बुजुर्ग से हुआ प्यार, अब बन रहा अफसाना

    विकास ने बताया कि रकम लेकर फरार होने के बाद वह होटलों में अय्याशी करता रहा। उसने बताया कि रकम लेकर फरार होने के बाद दो लाख रुपये रइया निवासी उसके साथी रछपाल सिंह ले गया। दो लाख रुपये अली मोहल्ला निवासी दो सगे भाई राजिंदर और तेजिंदर छीन कर ले गए। उसने बताया कि वह रकम लेकर अमृतसर चला गया और वहां एक होटल में रह रहा था। वहां पर एक लाख रुपये खर्च कर दिए।

    थाना प्रभारी बिमल कांत ने बताया कि विकास नशा छुड़ाओ केंद्र में भी रहा है। उसे नशे की बुरी लत थी और वहीं पर उसे गलत संगत भी मिली। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।