Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कविता चोपड़ा को शहरवासियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 08:45 PM (IST)

    शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देती आ रही सेक्रेड हार्ट स्कूल, न्यू सेंट सोल्जर सीसे स्कूल ऊधम ¨सह नगर और शिशु मॉडल स्कूल की प्रेजिडेंट कविता च ...और पढ़ें

    Hero Image
    कविता चोपड़ा को शहरवासियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

    जागरण संवाददाता, जालंधर : शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देती आ रही सेक्रेड हार्ट स्कूल, न्यू सेंट सोल्जर सीसे स्कूल ऊधम ¨सह नगर और शिशु मॉडल स्कूल की प्रेजिडेंट कविता चोपड़ा सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। सुनील चोपड़ा की पत्नी व सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा की भाभी कविता चोपड़ा का सोमवार को मॉडल टाउन स्थित श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे प्रशांत चोपड़ा ने मां कविता चोपड़ा की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 अक्टूबर 1958 में जन्मी कविता चोपड़ा ने कठिन परिश्रम कर नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश की थी। उनके शिक्षा क्षेत्र में दिए योगदान के चलते बेटे प्रशांत चोपड़ा को इस काबिल बनाया कि वह भी आज शिक्षा का प्रसार कर रहे हैं। बेटी मेघा खन्ना को शिक्षा के संस्कार दिए। कविता चोपड़ा ने हमेशा जरूरतमंद विद्यार्थियों तक शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से कदम आगे बढ़ाए। आज सेंट सोल्जर ग्रुप, सेक्रेड हार्ट स्कूल, न्यू सेंट सोल्जर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊधम ¨सह नगर और शिशु मॉडल स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय स्थान पर अपना नाम बना लिया है।

    मॉडल टाउन स्थित शमशानघाट में पति सुनील चोपड़ा, बेटे प्रशांत चोपड़ा, बहू आकृति चोपड़ा, बेटी मेघा खन्ना, दामाद राघव खन्ना, जेठ अनिल चोपड़ा, संगीता चोपड़ा, उनके बेटों में राजन चोपड़ा, ¨प्रस चोपड़ा, बहू ऋतु चोपड़ा, प्रीतिका चोपड़ा, ननद सुषमा हांडा, सिम्मी पाषाण, नीलम कत्याल, मीना मल्होत्रा और अन्य परिवार के साथ सभी संस्थाओं के हर डायरेक्टर, ¨प्रसिपल, स्टाफ मेंबर्स और उनसे जुड़ व्यक्ति की आंख नम थी। इस अवसर पर पुड्डुचेरी के पूर्व उपगवर्नर इकबाल ¨सह, मेयर जगदीश राजा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मो¨हदर भगत, विधायक बावा हैनरी, रा¨जदर बेरी, विधायक परगट ¨सह, पूर्व विधायक केडी भंडारी, लवली यूनिवर्सिटी से अमन मित्तल डिप्स ग्रुप के एमडी तर¨वदर राजू, कासा के सदस्य संजीव मड़िया, जोधराज गुप्ता, विजय मैनी समेत राजनीतिक, सामाजिक व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नम आंखों से कविता चोपड़ा को अंतिम विदाई दी।