जालंधर के बाजारों में लौटी जानलेवा ड्रैगन डोर, प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रही बिक्री
ड्रैगन डोर के नुकसान को देखते हुए सरकार व प्रशासन ने इसकी बिक्री पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद जालंधर में दुकानदार बड़ी चालाकी के साथ अपने घरों व दुकानों से डोर की बिक्री कर रहे हैं।

जालंधर, शाम सहगल। सर्दी का सीजन शुरू होते ही शहर में ड्रैगन डोर का अवैध कारोबार भी शुरू हो चुका है। थोक से लेकर रिटेल दुकानों पर ड्रैगन डोर की अंदरखाते धड़ल्ले के साथ बिक्री की जा रही है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है। दरअसल, ड्रैगन डोर के नुकसान को देखते हुए सरकार व जिला प्रशासन ने इसकी बिक्री पर पूर्ण तौर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके साथ ही ड्रैगन डोर की बिक्री करते पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान भी तय किया गया है। इसके बावजूद पुलिस की नजर से बचकर दुकानदार बड़ी चालाकी के साथ इसकी बिक्री करने में लगे हुए हैं। यही कारण है कि शहर में ड्रैगन डोर का धंधा खूब फल-फूल रहा है।
देर रात होती है सप्लाई
शहर में ड्रैगन डोर की बिक्री के लिए न तो कोई डिस्ट्रीब्यूटर है और न कोई एजेंसी। फिर भी ड्रैगन डोर की बिक्री का नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली से लाकर इस डोर की लोकल बाजार में सप्लाई की जाती है। पुलिस और लोगों की नजर से बचकर सारी कार्रवाई रात के अंधेरे में की जाती है।
दुकानदार ऐसे करते हैं ड्रैगन डोर की बिक्री
ड्रैगेन डोर पर प्रतिबंध लगने के बाद प्रशासन की सख्ती से बचने के लिए रिटेल दुकानदार बड़ी चालाकी के साथ धंधे को अंजाम दे रहे हैं। इसके तहत वह डोर की बिक्री दुकान से चंद दूरी पर खड़ी कार से करते हैं। शहर में गुरु बाजार, शेखां बाजार, इमामनासिर, गुड़ मंडी व चरणजीतपुरा सहित कई इलाकों में ड्रैगन डोर की बिक्री धड़ल्ले के साथ की जा रही है। दुकान से अपने विश्वास वाले ग्राहक से पैसे ले लिए जाते हैं, जबकि ड्रैगन डोर दुकान से चंद दूरी पर खड़ी कार की डिग्गी से निकालकर बेची जाती है। यही नहीं कई दुकानदार तो ग्राहक से पैसे वसूलने के बाद उनके घर पर जाकर भी सप्लाई दे रहे हैं।
ड्रैगन डोर की बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीसीपी गुरमीत सिंह ने कहा कि ड्रैगन डोर की बिक्री किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें बनाकर शहर में इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।