डीपीएस की छात्रा रेशमा का एएफएमसी में हुआ दाखिला
जासं जालंधर दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की पूर्व छात्रा रेशमा का आर्मड फोर्स मेडिकल कालेज (एएफएमसी) पूणे में दाखिला हुआ। छात्रा ने नीट-2021 में आल इंडिया 6592 रैंक हासिल किया था।

जासं, जालंधर : दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की पूर्व छात्रा रेशमा का आर्मड फोर्स मेडिकल कालेज (एएफएमसी) पूणे में दाखिला हुआ। छात्रा ने नीट-2021 में आल इंडिया 6592 रैंक हासिल किया था।
प्रो-वाइस चेयरमैन ठाकुर अरुण सिंह और प्रिसिपल ऋतु कौल ने रेश्मा की इस सफलता के लिए उसे प्रोत्साहित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।