सेना ने करवाया डॉग शो
जालंधर छावनी में वज्र कोर की ओर से बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे सालाना ग्रीष्मकालीन कैंप के दौरान शुक्रवार को सेना की 2 आर्मी डॉग यूनिट ने डॉग शो करवाया।
जागरण संवाददाता, जालंधर : जालंधर छावनी में वज्र कोर की ओर से बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे सालाना ग्रीष्मकालीन कैंप के दौरान शुक्रवार को सेना की 2 आर्मी डॉग यूनिट ने डॉग शो करवाया। सैन्य परिवारों के 120 बच्चों ने इसका भरपूर आनंद उठाया। इस बीच विशेष प्रशिक्षण प्राप्त डॉग्स ने डॉग मास्टर के निर्देशन में अपने कौशल का अभूतपूर्व परिचय दिया।
पश्चिम कमान के अधिकार क्षेत्र में 2 आर्मी डॉग यूनिट (सेकेंड टू नन) एक मात्र डॉग यूनिट है। यह भारतीय सेना की सबसे अनुभवी एवं सम्मानित इकाई है। यूनिट के डॉग अपने मास्टर्स के साथ-साथ सेना पदक (बहादुरी) मरणोपरांत, सेना अध्यक्ष प्रशंसा पत्र, सेना उपाध्यक्ष प्रशंसा पत्र, आर्मी कमांडर प्रशंसा पत्र और कोर कमांडर द्वारा प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित किए जा चुके हैं। 2 आर्मी डॉग यूनिट ने सेना डॉग्स की विचित्र श्रेणियों के ट्रैकर डॉग, गार्ड डॉग, माइन डिटेक्शन डॉग, एक्सप्लोसिव डिटेक्शन डॉग और हिमस्खलन रहत डॉग को तैनात किया है।
भारत में रिमाउंट एवं वेटनरी कोर (आरवीसी) डॉग प्रशिक्षण में अग्रणी हैं। डॉग्स की लेब्राडॉर, जर्मन शेफर्ड, बेल्जियन शेफर्ड (मेलाइस), कॉकर स्पेनियल और स्वदेशी नस्लों जैसे मुधोल होंड आदि नस्लों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त यह डॉग विभिन्न ऑपरेशन थियेटर्स, विभिन्न सैन्य संस्थाओं, राष्ट्रीय पर्व दिवस समारोहों व अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में तैनात होते हैं। बच्चे आर्मी डॉग का कौशल प्रदर्शन देख हैरान रहे गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।