दोआबा कालेज के प्रिसिपल डा. प्रदीप भंडारी को किया सम्मानित
सरकारी स्मार्ट स्कूल किशनपुर में काला बकरा जफ्फल झिगड़ में किशनपुर के सरपंचों व इलाके के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में दोआबा कालेज के नए बने प्रिसिपल डा. प्रदीप भंडारी को सम्मानित किया गया।

संवाद सूत्र,भोगपुर : सरकारी स्मार्ट स्कूल किशनपुर में काला बकरा, जफ्फल झिगड़ में किशनपुर के सरपंचों व इलाके के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में दोआबा कालेज के नए बने प्रिसिपल डा. प्रदीप भंडारी को सम्मानित किया गया। इस मौके दोआबा कालेज के पंजाबी विभाग के प्रमुख डा. उमिदर जौहल ने दोआबा कालेज की शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इन गांवों का दोआबा कालेज से पुराना नाता है और इस क्षेत्र के छात्रों ने दोआबा कालेज से उच्च शिक्षा हासिल की है और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान गांवों तक पहुंचकर शिक्षा का प्रसार करने के साथ-साथ प्रत्येक गांव के एक मेधावी छात्र की पूरी ट्यूशन फीस वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि छात्रों और अभिभावकों के बीच शिक्षा के प्रति प्रेम को बढ़ाया जा सके।
काला बकरा के सरपंच परमिदर सिंह मल्ही, जफ्फल झिगर के सरपंच राछपाल सिंह और किशनपुर की सरपंच सतिदर कौर भाटिया ने सराहना की। कार्यक्रम में कर्नल चरणजीत सिंह धामी, सतनाम सिंह मरवाहा पंजाबी शिक्षक अवतार सिंह भाटिया, मास्टर मलावा सिंह, जसवंत सिंह, भूपिदरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, जरनैल सिंह, कुलविदर सिंह, भूपिदर सिंह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।