Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में IPL मैच के चक्कर में विवाद, दोस्तों के बीच हुई हाथापाई; रेस्टोरेंट संचालक के सिर में आई गंभीर चोट

    जालंधर के भोगपुर में आईपीएल मैच देखते समय दोस्तों के बीच मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई। एक रेस्टोरेंट में हुई इस घटना में एक युवक के सिर पर बर्तन से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की जा रही है।

    By paramjit singh Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 05 Jun 2025 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में रेस्टोरेंट संचालक पर बर्तन से हमला। प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, भोगपुर (जालंधर)। आईपीएल का रोमांच जहां आमतौर पर लोगों के बीच उत्साह और मनोरंजन का माहौल बनाता है, वहीं भोगपुर इलाके में मंगलवार रात यही रोमांच विवाद की वजह बन गया। एक रेस्टोरेंट में मैच देखने के दौरान मामूली बहस ने ऐसा तूल पकड़ा कि मामला मारपीट और खून-खराबे तक जा पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना डल्ली रोड स्थित 'बर्गर शर्गर' रेस्टोरेंट की है, जहां संचालक तुषार सुखीजा अपने दोस्तों के साथ बैठकर आइपीएल मैच देख रहा था। रेस्टोरेंट मालिक अमरदीप सिंह और कुछ अन्य दोस्त भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपसी तकरार शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे गाली-गलौच और फिर हाथापाई में बदल गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस के दौरान एक युवक ने गुस्से में आकर तुषार के सिर पर बर्तन से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। तुषार को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल काला बकरा में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर पर 12 टांके लगाए।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच राजीनामे की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच जारी है और आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।