आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर और मोबाइल एप विकसित करें : डीसी
डीसी घनश्याम थोरी ने रविवार को सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजिटेबल का दौरा किया। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, करतारपुर
डीसी घनश्याम थोरी रविवार को सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजिटेबल करतारपुर पहुंचे। उन्होंने वहां मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर बागबानी डा. रणजीत सिंह और सेंटर आफ एक्सीलेंस के प्राजेक्ट अधिकारी डा. दलजीत सिंह के साथ इस केंद्र का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को सूचना प्रौद्यौगिकी संसंधित बुनियादी ढांचा (आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर) और एक मोबाइल एप विकसित करने को कहा, ताकि किसान अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए इस तकनीकी का लाभ ले सकें।
डा. दलजीत सिंह गिल ने डीसी को बताया कि इस केंद्र के उत्पादों की सप्लाई ग्राहकों को सीधे तौर पर छोटे बैटरी के साथ चलने वाले वाहनों के द्वारा की जा रही है। वेजिटेबल सेंटर को लाभ के साथ चलाया जा रहा है। डीसी ने कहा कि सेंटर आफ एक्सीलेंस की तरफ से राज्य, विशेषकर क्षेत्र के किसानों की खुशहाली को यकीनी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। उन्होनें कहा कि इस केंद्र में इस्तेमाल की जाने वाली अति आधुनिक तकनीक किसानों को कृषि के क्षेत्र में इस्तेमाल की जा रही ग्लोबल तकनीक से अवगत करवाती है। उन्होंने सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजिटेबल (इंडो -इजराइल) की मैनेजमेंट को अपने उत्पादों की लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रौद्यौगिकी के सर्वोत्तम प्रयोग को सुनिश्चित करने के आदेश दिए। केंद्र में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।