India Pakistan Conflict: सीजफायर के बाद भी पंजाब के कई जिलों में आज ब्लैक आउट, प्रशासन ने लोगों से की खास अपील
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट घोषित किया गया है। फिरोजपुर फाजिल्का और पठानकोट में प्रशासन ने रात 8 बजे लाइटें बंद करने और बाजारों को जल्दी बंद करने के आदेश जारी किए हैं। पठानकोट में कल स्कूल भी बंद रहेंगे। लोगों को सतर्क रहने और बिना वजह बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और उसके उल्लंघन के बीच पंजाब के कई जिलों में ब्लैकआउट घोषित किया गया है। फिरोजपुर के डीसी ने कहा कि सभी लोग स्वेच्छा से रात 8 बजे लाइटें बंद कर दें। जब तक आवश्यक न हो, बाहर जाने से बचें।
फाजिल्का प्रशासन ने बाजार साढ़े 7 बजे बंद कर करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, रविवार को बाजार 2 बजे के बाद ही बंद हो जाते हैं, लेकिन जो भी दुकान 7:30 बजे के बाद खुली रहती है उनको बंद करने की आदेश दिए गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने भी स्वेच्छा से रात 8 बजे लाइटें बंद करने के आदेश दिए हैं। बिना किसी कारण के घर से बाहर न निकलें। घर के अंदर पूरी तरह सतर्क एवं शांत रहें। स्थिति शांतिपूर्ण है। यदि स्थिति में कोई परिवर्तन होता है तो नये निर्देश जारी किए जाएंगे। पठानकोट में स्कूल कल बंद रहेंगे।
प्रशासन की ये अपील
पंजाब के मंड गांव के पास रात 9:20 बजे निगरानी ड्रोन को मार गिराया गया। रात 10 बजे के बाद से जालंधर में ड्रोन की कोई गतिविधि नहीं देखी गई। डिप्टी कमिश्नर ने शांति की अपील की; एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली काट दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।