Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jalandhar: आज जिले में पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव में होंगे शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 08:45 AM (IST)

    Defense Minister Rajnath Singh रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जालंधर जिले में पहुंचेंगे। वह नूरमहल आश्रम में होने वाले श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव में विशेष रूप से शामिल होंगे। इस आयोजन में राज्य भर से संस्थान के अनुयायी शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। स्वामी सजजनानंद ने बताया कि समारोह के दौरान इंसान के जीवन में गुरु के महत्व के बारे में बताया जाएगा।

    Hero Image
    आज जिले में पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव में होंगे शामिल

     जालंधर, जागरण संवाददाता। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (3 जुलाई, सोमवार को) जालंधर जिले में पहुंचेंगे। इस दौरान वह अध्यात्मिक संस्था दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के नूरमहल आश्रम में होने वाले श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव में विशेष रूप से शामिल होंगे, जिसे लेकर आश्रम में जहां व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री के अलावा ये मंत्री भी होंगे समारोह में शामिल

    इस आयोजन में राज्य भर से संस्थान के अनुयायी शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी सजजनानंद के मुताबिक, समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला व श्री गुरु रविदास संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रोबिन सांपला समेत कई गणमान्य विशेष रूप से शामिल होंगे।

    इंसान के जीवन में गुरु के महत्व पर होगी चर्चा

    स्वामी सजजनानंद ने बताया कि समारोह के दौरान इंसान के जीवन में गुरु के महत्व के बारे में बताया जाएगा। वहीं, विशेष रूप से पहुंचने वाले अतिथि संस्थान का दौरा कर यहां की गतिविधियों को भी जानेंगे। इस मौके पर संत समाज के सदस्य गुरु शिष्य के रिश्ते से अवगत करवाएंगे।