अदाकारा से राइटर बनी दीप्ति नवल की किताब 'ए कंट्री काल्ड चाइल्डहुड' पर हुई टाक
प्रभा खेतान फाउंडेशन के आह्वान पर अहसास वूमेन आफ जालंधर की तरफ से व दैनिक जागरण के सहयोग से बुक टाक द राइट सर्किल कार्यक्रम करवाया गया।

जासं, जालंधर
प्रभा खेतान फाउंडेशन के आह्वान पर अहसास वूमेन आफ जालंधर की तरफ से व दैनिक जागरण के सहयोग से बुक टाक द राइट सर्किल कार्यक्रम करवाया गया। इसमें अदाकारा से राइटर बनी दीप्ती नवल की बुक 'ए कंट्री काल्ड चाइल्डहुड' पर टाक की गई। यह उनकी पहली पुस्तक है और रविवार को अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ही इसका विमोचन किया गया है।
दीप्ती नवल ने अपनी फिल्मों व करियर के साथ-साथ इस पुस्तक के बारे में चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में अपनी अनछुए किस्सों को बताया है। भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद अपने बचपन से लेकर 19 साल तक की यादों को इस पुस्तक के जरिये प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्में देखने का बहुत शौक था। माता-पिता के साथ फिल्में देखने जाए करती थीं और उनका यही शौक उन्हें फिल्मों तक ले आया। उन्होंने अपनी इस पुस्तक को लिखने का उद्देश्य बताता। इस टाक में अहसास वूमेन आफ जालंधर की तरफ से सिमरत ने उनसे प्रश्न किए। कार्यक्रम की शुरुआत में मंच संचालन करते हुए अहसास वूमेन की रूही स्याल ने दीप्ति नवल के बारे में श्रोताओं को जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।