Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक बाली बने अरविद केजरीवाल के सलाहकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 31 May 2021 08:16 PM (IST)

    अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरवल्लभ संगीत महासभा व पंजाबी जागृति मंच के महासचिव दीपक बाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल के सलाहकार नियुक्त किए गए हैं।

    Hero Image
    दीपक बाली बने अरविद केजरीवाल के सलाहकार

    जागरण संवाददाता, जालंधर : अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हरिवल्लभ संगीत महासभा व पंजाबी जागृति मंच के महासचिव दीपक बाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल के सलाहकार नियुक्त किए गए हैं। दीपक बाली कला एवं सांस्कृतिक मामलों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल को मशवरा देंगे। दीपक बाली म्यूजिक कंपनी प्लाज्मा रिका‌र्ड्स के एमडी भी हैं। वह ढाई दशक से कला, संगीत, संस्कृति के अलावा पंजाबी भाषा के विकास व प्रसार के लिए कार्यरत है। संगीत के विकास, प्रचार और प्रसार के लिए हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन आयोजन के जरिए व पंजाबी भाषा के विकास के लिए दीपक वाली हर वर्ष समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर मार्च भी निकाल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार की तरफ से दीपक वाली को जो सलाहकार का पद प्रदान किया गया है, वह कैबिनेट मंत्री रैंक के बराबर है। दीपक बाली को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किए जाने के मौके दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे। बाली ने कहा कि उपरोक्त नियुक्ति के बाद वह दिल्ली की सरकार को कला एवं संस्कृति के विकास के बारे में भी राय देंगे। साथ ही में दिल्ली में भी पंजाबी भाषा के प्रचार एवं प्रसार के लिए वचनबद्ध रहेंगे।