Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फगवाड़ा में तड़के तीन बजे लगाई सेल, दुकान पर खरीदारी करने हजारों की संख्या में पहुंचे लोग; मालिक समेत छह लोगों पर केस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Aug 2021 09:04 PM (IST)

    दुकान में सेल को लेकर पंजाब के अलग-अलग शहरों से लोगों की उमड़ी भीड़ के चलते काफी हंगामा भी हुआ। इसके अलावा बंगा-चड़ीगढ़ को जाने वाला ट्रैफिक भी प्रभावित ...और पढ़ें

    Hero Image
    फगवाड़ा में सेल की सूचना मिलने के बाद लोगों की दुकान के आगे उमड़ी भीड़।

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : फगवाड़ा के बंगा रोड स्थित आशु दी हट्टी के मालिक की ओर से लगाई गई कपड़ों की सेल के दौरान कोरोना के नियमों की खूब धज्जियां उड़ी। सेल को लेकर पंजाब के अलग-अलग शहरों से लोगों की उमड़ी भीड़ के चलते काफी हंगामा भी हुआ। इसके अलावा बंगा-चड़ीगढ़ को जाने वाला ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए आशु दी हट्टी के मालिक आशु दुग्गल उर्फ अरमेश कुमार निवासी मोहल्ला प्रभाकर हदियाबाद फगवाड़ा सहित छह से अधिक लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशु दी हट्टी की ओर से बुधवार सुबह करीब तीन बजे दुकान के बाहर कपड़ों की सेल लगाई गई। इसके चलते वहां पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और वहां मौजूद लोगों ने कोरोना के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई। आशु दी हट्टी की ओर से इंटरनेट मीडिया पर अपनी दुकान पर तड़के सुबह तीन से पांच बजे तक सेल लगाने की सूचना देने के बाद सूट खरीदने के लिए पंजाब के अलग-अलग शहरों से महिलाएं पहुंची। सूट नहीं मिलने से महिलाओं में रोष देखा गया तथा कुछ महिलाओं ने नारेबाजी भी की गई।

    सस्ते सूट बेचने को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले आशु की हट्टी के मालिक की ओर से ऐलान किया गया था कि पांच हजार से अधिक की कीमत का सूट सुबह 2 घंटे के लिए सिर्फ 395 रुपये में बेचा जाएगा। जिसके बाद वहां पर पंजाब हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, गुरदासपुर, मानसा व अलग-अलग जिलों से लोग मंगलवार रात को पहुंचना शुरू हो गए और देखते ही देखते हजारों लोग जुट गए। दुकानदारों की ओर से करीब 700 टोकन काटे गए लेकिन हर व्यक्ति की ओर से तेजी दिखाए जाने के कारण वहां हंगामा हो गया। जिस पर दुकानदार ने ग्राहकों को बाहर जाने के लिए कहा। इसके बाद लोग वहां धरने पर बैठ गए जिसके चलते बंगा-चंडीगढ़ को जाने वाला ट्रैफिक भी प्रभावित हो गया।

    सूचना मिलने पर थाना सिटी के एसएचओ सुरजीत सिंह व पीसीआर इंचार्ज शुमिंदर सिंह भट्टी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने खख ने बताया कि सिटी पुलिस ने दुकान मालिक आशु दुग्ग व छह से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ पंजाब सरकार की हिदायतों के उल्लघंन करके दुकान का शटर खोलकर नियमों की धज्जियां उड़ाई है। इसे लेकर केस दर्ज किया गया है।