Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाभी के प्यार में पड़े व्यक्ति ने कर दी पत्नी की हत्या, जालंधर में सनसनीखेज वारदात

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 10:44 PM (IST)

    जालंधर के नूरमहल में इंदरजीत नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी संदीप कौर की हत्या कर दी। पुलिस ने इंदरजीत और उसकी भाभी मनदीप कौर को गिरफ्तार किया क्योंकि इंदरजीत का मनदीप के साथ अवैध संबंध था जिसके कारण पति-पत्नी में झगड़े होते थे। नशे की लत के कारण इंदरजीत पत्नी को पीटता था।

    Hero Image
    भाभी के साथ अवैध संबंधों के चलते की पत्नी की हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। थाना नूरमहल के अंतर्गत आने वाले गांव संघे खालसा में पत्नी संदीप कौर की हत्या आरोपित पति इंदरजीत सिंह ने भाभी के साथ अवैध संबंधों के चलते किया था। थाना नूरमहल की पुलिस ने 20 घंटों में ही आरोपित इंदरजीत और उसकी भाभी मनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त दातर को भी बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि दस सितंबर को सुबह उनको सूचना मिली थी कि गांव संघे खालसा में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की है।

    मौके पर पहुंचे तो मृतका की पहचान संदीप कौर पत्नी इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि आरोपित इंदरजीत का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे। मनदीप के पति की मौत हो चुकी थी और उसके दो बच्चे थे। संदीप और इंदरजीत के बीच इस बात को लेकर काफी झगड़ा होता रहता था।

    घटना वाले दिन से पहले रात को भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। सुबह किसी बात को लेकर आरोपित इंदरजीत ने घर में पड़ी दातर उठा कर उस पर ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गया। इसके बाद मामला दर्ज किया गया और उसे व उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

    इंदरजीत नशे का आदी था और नशा करने के बाद रोज पत्नी को पीटता था। घटना से करीब सप्लाह पहले संदीप कौर का छोटा भाई आया और तीन दिन रहा। उसने दोनों के बीच सुलह भी करवाई। नौ सितंबर को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ, लेकिन बाद में सुलह हो गई। संदीप कौर ने मायके जाने की बात कही।

    इसी दौरान अचानक से इंदरजीत पत्नी को पकड़ अंदर ले गया और दातर से वार करने शुरू कर दिए। संदीप की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घर के अंदर जाने लगे तो गेट बंद था। ऐसे में गेट तोड़कर अंदर गए तो देखा कि इंदरजीत दातर से वार पर वार कर रहा था। संदीप कौर मर चुकी थी, लेकिन वह वार किए जा रहा था। लोगों ने अंदर दरवाजा खोलने की कोशिश की तो इंदरजीत फरार हो गया।

    संदीप कौर के दो बच्चे थे, जो जुड़वां भाई बहन थे। वहीं, उसकी भाभी मनदीप कौर के भी दो बच्चे थे। मनदीप कौर संदीप के घर के पास ही रहती थी। आसपास के लोगों का कहना था कि संदीप कौर बड़े ही अच्छे स्वभाव की थी।

    हर किसी से मीठा बोलती और कभी लड़ती-झगड़ती नहीं थी। उसका पति नशे का आदी था और अवैध संबंधों के चलते उसे मारता था। इंदरजीत और मनदीप कौर सलाखों के पीछे हैं और बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो गई है। गांव के लोगों का कहना था कि चारों बच्चे अब किस के सहारे रहेंगे।