Covid Vaccination Punjab: पंजाब में 8.36 लाख लोगों ने लगवाई बूस्टर डोज, जालंधर में एक लाख के ऊपर पहुंचा आंकड़ा
Punjab Booster Dose News सेहत विभाग के अनुसार पंजाब में सोमवार दोपहर तक कुल डोज 45268774 लग चुकी है। इनमें 24001410 पहली 20431078 दूसरी तथा 836286 बूस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बीच पंजाब में बूस्टर डोज लगवाने वालों की दर में इजाफा हो रहा है। सेहत विभाग के अनुसार पंजाब में सोमवार दोपहर तक कुल डोज 4,52,68,774 लग चुकी है। इनमें 2,40,01,410 पहली, 2,04,31,078 दूसरी तथा 8,36,286 बूस्टर डोज लगवाने वाले शामिल हैं।
केंद्र सरकार की ओर से हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 साल के अधिक आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त बूस्टर डोज लगाई जा रही है। हालांकि चुनावी ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को भी मुफ्त बूस्टर डोज लगाई गई थी। इसके अलावा शेष आयु वर्ग के लोगों को निजी सेंटरों से पैसे खर्च कर बूस्टर डोज लगवानी पड़ रही थी।
निजी अस्पतालों में बूस्टर डोज लगना तथा लोगों को पैसे खर्च लगवाने को लेकर रूझान काफी कम हो गया था। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या ग्राफ बढ़ने के बाद सरकारी अस्पतालों में मुफ्त बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की गई। वहीं इसके बाद सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में बूस्टर डोज लगवाने के लिए तांता लगना शुरू हो गया।
सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने जिले के सभी एसएमओज के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करके उन्हें 18 से 59 साल तक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त बूस्टर डोज लगाने का संदेश पहुंचाने की बात कही। उन्होंने एसएमओज को संबंधित सेंटरों में बूस्टर लगाने की प्रक्रिया को सुनिश्चित बनाने तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए अतिरिक्त डोज लगावेन के लिए जागरूक करने की हिदायत दी।
जालंधर में भी बूस्टर डोज ने पकड़ी रफ्तार
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा की अगुआई में सिविल अस्पताल के नर्सिंंग स्कूल में बूस्टर डोज लगाने की मुहिम रफ्तार पकड़ने लगी हैं। जिले में 39,20,553 कुल डोज लग चुकी है। इनमें 19,46,609 पहली, 18,61,231 दूसरी तथा 1,12,713 बूस्टर डोज लगवाने वाले शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।