मकसूदां सब्जी मंडी में अब नहीं जमा होगी भीड़ केवल पास से एंट्री, गेट पर किया जा रहा टेस्ट
मकसूदां सब्जी मंडी में लगातार बढ़ रही भीड़ के बीच जिला प्रशासन ने यहां सख्ती बढ़ा दी है। इसके तहत अब केवल पास के जरिए से ही सब्जी मंडी में प्रवेश पाया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर : मकसूदां सब्जी मंडी में लगातार बढ़ रही भीड़ के बीच जिला प्रशासन ने यहां सख्ती बढ़ा दी है। इसके तहत अब केवल पास के जरिए से ही सब्जी मंडी में प्रवेश पाया जा सकेगा। मंगलवार को मंडी के प्रवेश द्वार पर सेहत विभाग की टीमें तैनात कर दी गई जो मंडी में प्रवेश करने वालों का कोरोना टेस्ट करने के बाद ही अंदर जाने दे रही है। पुलिस ने भी मंडी में भीड़ कंट्रोल करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। मामले को लेकर 'दैनिक जागरण' ने 4 मई के अंक में यह मुद्दा उठाया था। उस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने अगले दिन ही यहां पुलिस व सेहत विभाग की टीमें तैनात कर दी।
दरअसल कोरोना के केसों में लगातार इजाफे के चलते सरकार ने 15 मई तक मिनी लाकडाउन लगाया है। कहीं संपूर्ण लाकडाउन न लग जाए, इसलिए लोग मकसूदां सब्जी मंडी में भारी संख्या में फल व सब्जियां खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को मंडी में पहुंची लोगों की भारी भीड़ के चलते यहां पर कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी थी। मार्केट कमेटी ने भी इस पर संज्ञान लेने की बात कही थी। उसी कारण मंगलवार को मकसूदां सब्जी मंडी में भीड़ कंट्रोल करने के लिए व्यापक व्यवस्था कर दी गई। शारीरिक दूरी के लिए लगाए जाएंगे गोले
मार्केट कमेटी के सचिव सुरेंद्र पाल शर्मा बताते हैं कि मंडी में किसी भी कीमत पर नियमों को टूटने नहीं दिया जाएगा। मंडी में लगने वाली रिटेल फड़ियों के लिए भी शारीरिक दूरी के नियम लागू करने के लिए गोले लगाए जाएंगे। उसके दायरे में रहकर ही सब्जी की बिक्री की जा सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।