जालंधर के Sports College में पहली बार शुरु होगा कोर्स, छात्र ऐसे बना सकेंगे करियर
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी बीस जुलाई से बीस अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। फिलहाल यूनिवर्सिटी ने टेस्ट लेने संबंधी कोई तारीख घोषि ...और पढ़ें

जालंधर, [कमल किशोर]। यूजीसी ने कॉलेजों को नाॅटिफिकेशन जारी कर 22 जुलाई से विद्यार्थियों की एडमिशन करने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ द महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पटियाला ने भी बीपीईएस (बेचलर आॅफ फिजीकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स) कोर्स की रजिस्ट्रेशन शुरु कर दी है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी बीस जुलाई से बीस अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद विद्यार्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। फिलहाल यूनिवर्सिटी ने टेस्ट लेने संबंधी कोई तारीख घोषित नहीं की है। पिछले वर्ष सेशन सितंबर में शुरू हो गया था।
फिलहाल, अभी कोविड-19 वायरस की गंभीरता को देखते हुए सेशन सितंबर बाद होने की उम्मीद जताई जा रही है। बीपीईएस कोर्स पहली बार जालंधर के स्पोर्ट्स कालेज में करवाया जा रहा है। कोर्स की पचास सीटें रखी गई है। बीपीईएस कोर्स करने के बाद विद्यार्थी एमपीईएस, बी.पीएड व एमपीएड कोर्स में दाखिला लेकर कोच या फिर फिजिकल एजुकेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य हो जाएगा। तीन वर्षीय कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी को बाहरवीं कक्षा में पचास प्रतिशत अंक लेने के साथ-साथ ग्रेडिड स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट साथ लगाना होगा।
यूनिवर्सिटी ने बीपीएड की रजिस्ट्रेशन भी शुरु की
यूनिवर्सिटी ने बीपीएड दो वर्षीय कोर्स के लिए 27 जुलाई से 25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन खोल दी गई है। विद्यार्थी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। राज्य के 15 फिजिकल एजुकेशन कालेज है जहां कोर्स करवाए जा रहे है।
जालंधर के स्पोर्ट्स कालेज में कोर्स के लिए रखी गई है पचास सीटें
द महाराजा भूपिंदर सिंह पंजाब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, पटियाला के वीसी लेफिटनेंट जनरल डॉ. केएस चीमा ने कहा कि जालंधर के स्पोर्ट्स कालेज में पहली बार तीन वर्षीय कोर्स करवाया जा रहा है। जिसमें पचास सीटें रखी गई है। रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद विद्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।