Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना: तीन बच्चों सहित कोरोना के 71 नए मामले

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 08:54 PM (IST)

    कोरोना के मामलों की संख्या थम नहीं रही। कोरोना बच्चों पर भी भारी पड़ने लगा है। सोमवार को चार साल के बच्चे सहित छह लोग कोरोना की गिरफ्त में आए।

    Hero Image
    कोरोना: तीन बच्चों सहित कोरोना के 71 नए मामले

    जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना के मामलों की संख्या थम नहीं रही। कोरोना बच्चों पर भी भारी पड़ने लगा है। सोमवार को चार साल के बच्चे सहित छह लोग कोरोना की गिरफ्त में आए। कोरोना के कुल 71 नए मामले सामने आए। इनमें सात अन्य जिलों से संबंधित है। 35 मरीज ठीक हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत विभाग के अनुसार जिले में चार, पांच और 11 साल बच्चों को कोरोना होने का मामला सामने आया। छह बुजुर्ग भी गिरफ्त में आए है। सोमवार को कोरोना के मरीजों की हालत गंभीर होने की वजह से छह नए मरीज निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हुए। मरीजों में चार परिवारों को दस मामले भी शामिल है।

    सोमवार को फिल्लौर, बस्ती पीरदाद, दियोल नगर, वसंत विहार, दकोहा, कोट सादिक, सीआरपीएफ कैंपस, दिलबाग नगर, गोल्डन एवीन्यू, स्लेमपुर मुस्लमाना, नूरमहल, चुहेकी, कमाल पुर, बड़ापिड, राम नगर, सरींह, चक्क कला, न्यू कैलाश नगर, काला सघिया, न्यू जवाहर नगर, लांबड़ा, गोपाल नगर, हरबंस नगर, लोहिया खास, शाहकोट, बूटा पिड, नकोदर तथा कोटली इलाके से नए मामले संबंधित है। सक्रिय मरीजों की संख्या 376 तक पहुंच गई है। निजी व सरकारी अस्पतालों में दाखिल मरीजों की संख्या 33 हो गई है। इनमें 24 अन्य जिलों से संबंधित है। कोरोना से 1946 मरीजों की मौत हो चुकी है। 85 प्रतिशत किशोरों को लग चुका टीका

    जिले में 85 प्रतिशत किशोरों को कोरोना की डोज लग चुकी है। बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को 3180 लोगों को वैक्सीन लगी। इनमें 2100 बूस्टर डोज वाले शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग की टीमें बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए स्कूलों तथा बूस्टर डोज लगाने के लिए सरकारी अस्पतालों के अलावा स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से कैंप लगा रही है। विभाग के पास 65 हजार डोज पड़ी है।

    comedy show banner
    comedy show banner