Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तीर से दो निशाने... DSP दलबीर की हत्या के बहाने मान सरकार पर राजा वड़िंग का पलटवार, बोले- एक था हसदा खेलदा पंजाब

    By Monu Kumar JhaEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 04:21 PM (IST)

    Jalandhar News पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीएसपी दलबीर सिंह की संदिग्‍ध हालातों में हुई मौत के बाद एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला। सोमवार को दलबीर सिंह का शव बरामद हुआ था। हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे एक्सीडेंट का मामला बताया है।

    Hero Image
    Jalandhar News: DSP दलबीर की संदिग्‍ध हालातों में हुई हत्या के बहाने अमरिंदर सिंह राजा का मान सरकार पर हमला।

    डिजिल डेस्क, जालंधर। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग(Amarinder Singh Raja Warring) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डीएसपी दलबीर सिंह(DSP Dalbir Singh murder Case) की संदिग्‍ध हालातों में हुई मौत के बाद एक पोस्ट शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला। उनका इशारा भगवंत मान सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर था। अमरिंदर सिंह ने लिखा '2021 के बाद एक था हसदा वसदा पंजाब'।

    शव के पास मिला पर्स

    बता दें कि जालंधर में सोमवार को नहर के पास संदिग्‍ध हालातों में डीएसपी दलबीर सिंह का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में पुलिस को शव के पास से एक पर्स मिला था।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: टैंकर यूनियन की हड़ताल से सूखने लगे पेट्रोल पंप, आज शाम तक हो जाएंगे खाली; ड्राइवरों हड़ताल बिगड़ेंगे हालात

    इसमें पंजाब पुलिस के डीएसपी दलबीर सिंह का आईडी कार्ड मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। अर्जुन अवार्डी पाने वाले दलबीर पीएपी में तैनात थे।

    शुरुआती जांच में मामला एक्सीडेंट का- पुलिस

    मृतक डीएसपी दलबीर सिंह देओल संगरूर के गांव लद्धा कोठी का रहने वाला था और वह पीएपी ट्रेनिंग सेंटर में तैनात था। जाइंट सीपी संदीप शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला एक्सीडेंट का लग रहा है और डीएसपी पैदल कहीं जा रहे थे।

    उस दौरान किसी वाहन उन्हें टक्कर मार दी और उनका सिर किसी चीज से टकरा गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें : Hit and Run Protest: पेट्रोल-डीजल की सप्लाई को लेकर न हो चिंतित, प्रशासन ने दी राहत; लोग घबराकर ना करें खरीदारी