Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम चन्नी की बड़ी घोषणा, 52 हजार आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्परों का वेतन बढ़ाया, अब मिलेंगे इतने रुपये

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 02:41 PM (IST)

    मोरिंडा की अनाज मंडी में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आंगनबाड़ी वर्करों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी वर्करों के वेतन में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि यह ये एलान नहीं है इसे आज से लागू कर दिया गया है।

    Hero Image
    मोरिंडा में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आंगनबाड़ी वर्करों को संबोधित करते हुए।

    संवाद सूत्र, मोरिंडा (रूपनगर)। मोरिंडा की अनाज मंडी में आयोजित विशाल एकत्रीकरण में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि बाहरी लोग जो यहां आकर राज करना चाहते हैं वो कोरोना महामारी की तरह हैं। आंगनबाड़ी वर्करों को संबोधित करते हुए चन्नी ने कहा कि मैं तुहाडा भाई हां। मैं हर वक्त तुहाडे लई हाजिर हां। मैं आम बंदा हां। मैं कोई फार्म हाउस च नहीं रहंदा। जद मर्जी आके मिल लो मैनू (मैं आपका भाई हीं। हर वक्त आपके लिए हजिर हूं। मैं आम व्यक्ति हूं। मैं फार्म हाउस में नहीं रहता। जब चाहे आकर मुझे मिल सकते हो)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चन्नी ने कहा कि मैं आज का एकत्रीकरण देखकर खुश हूं। एक भी कुर्सी खाली नहीं है। आज मोरिंडा आपके आने से धन्य हो गया। चन्नी ने एलान किया कि आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनबाड़ी वर्करों और आंगनबाड़ी हेल्परों के वेतन में क्रमवार 1400 रुपये, एक हजार रुपये और एक हजार पचास रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की जा रही है। ये एलान नहीं है इसे लागू कर दिया गया है। इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। पंजाब में 53 हजार आंगनबाड़ी वर्कर, हेल्पर हैं। जिनके वेतन में बढ़ोतरी की गई है।

    चरणजीत सिंह चन्नी ने मोरिंडा में आंगनबाड़ी वर्करों के वेतन में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद पत्रकारों के बातचीत में कहा कि दिल्ली में कोरोना बहुत फैल गया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी कोरोना हुआ है और उनसे फोन पर बातचीत भी की है और उनकी सेहतयाबी के लिए कामना की है। चन्नी ने कहा कि पंजाब में कोरोना से निपटने के लिए तैयारी पूरी है और लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जरूरी हिदायतें अमल में लानी चाहिए।

    चन्नी ने पंजाब के लोगों को अपील की कि वो बाहरी राज्यों में जाना कम करें। मुंबई और दिल्ली में बहुत ज्यादा कोरोना फैल गया है। जो लोग दिल्ली से आते हैं और दिल्ली जाकर आते वापस पंजाब आते हैं उन्हें एहतियात बरतने की जरूरत है। आंगनबाड़ी वर्कर का वेतन 8100 से बढ़ाकर 9500 रुपया, हेल्पर का वेतन 4050 से बढ़ाकर 5100 रुपया किया गया है। चन्नी ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों के घर जाकर खाना भी खाऊंगा।