किला कोठी चौक में सुधरने लगी सफाई व्यवस्था, प्रशासन सख्त, काटे चालान
किला कोठी चौक करतारपुर में कूड़े के ढेर को खत्म करने के लिए स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है।

दीपक कुमार, करतारपुर : किला कोठी चौक करतारपुर में कूड़े के ढेर को खत्म करने के लिए स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। कूड़ा खुले में फेंकने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।
पार्षद प्रिस अरोड़ा और ज्योति अरोड़ा के प्रयास के कारण शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार आने लगा है। तीन-चार दिन से कूड़े का डंप खत्म हो गया है और वार्ड चार व पांच के हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है और लोगों ने नगर कौंसिल व पार्षद प्रिस अरोड़ा के कार्यों की सराहना की है।
एक सप्ताह से एसडीएम-टू राहुल सिधू के निर्देशों पर नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर चरणदास की देखरेख में सेनेटरी इंस्पेक्टर संकल्प एवं टीम ने सफाई व्यवस्था पर सख्त निगरानी रखी है। कूड़ा फेंकने वालों का सीसीटीवी कैमरे से शिनाख्त करने के बाद चालान काटा जा रहा है, ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जा सके। साथ ही उक्त स्थान को सुंदर दिखाने के लिए दीवारों पर पेंट भी किया जा रहा है और उस पर सुंदर-सुंदर स्लोगन भी लिखे जा रहे हैं ताकि किला कोठी चौक सुंदर एवं साफ सुथरा नजर आए।
इस संबंध में पार्षद प्रिस अरोड़ा ने नगर कौंसिल चुनाव दौरान वार्ड के लोगों से किया वादा निभा दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने आसपास कूड़ा न फेंके और आसपास स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।