सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर दिए गए कड़े निर्देश, मचा हड़कंप
वीरवार सुबह एकाएक सिविल सर्जन जालंधर डा. रमन शर्मा लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए करतारपुर सिविल अस्पताल पहुंचे।

दीपक कुमार, करतारपुर : वीरवार सुबह एकाएक सिविल सर्जन जालंधर डा. रमन शर्मा लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए करतारपुर सिविल अस्पताल पहुंचे। उनके वहां पहुंचने की खबर से ही सारे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा के पहुंचने पर एसएमओ डा. जसविदर सिंह अपने आफिस में मौजूद थे। इस दौरान डा. रमन ने अस्पताल में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इसके अलावा हाजिरी रजिस्टर की भी जांच की। इसके साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई, ओपीडी, 108 एंबुलेंस, लेबोरेटरी, फार्मेसी की जांच की और जहां-जहां कमी पाई गई, उस संबंधी सख्त निर्देश जारी किए गए। इस दौरान अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीजों से भी डा. रमन शर्मा ने बातचीत की।
सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा अस्पताल में उपचार करवाने आए मरीजों के साथ कोई भी लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी अधिकारी, डाक्टर एवं स्टाफ सदस्यों को ड्यूटी के दौरान समय पर अस्पताल पहुंचने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि इस औचक निरीक्षण का मुख्य मकसद सरकारी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं को मरीजों तक पहुंचाना है ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं में और अधिक सुधार किया जा सके। इस अवसर पर एसएमओ डा. जसविदर सिंह, डा. सरबजीत सिंह, डा. जैक्शन, बीईई राकेश सिंह, चीफ फार्मेसी शरणजीत सिंह एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। सिविल अस्पताल के बाहर लगे गंदगी के ढेर को देख परेशान हुए सिविल सर्जन
सिविल सर्जन जालंधर डा. रमन शर्मा वीरवार सुबह जब करतारपुर स्थित सिविल अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे तो गेट के बाहर नगर कौंसिल द्वारा लगाए गए कूड़े के ढेर को देखकर परेशान हो उठे। इस बीच उन्होंने तुरंत एसएमओ डा. जसविदर सिंह को नगर कौंिसल के कार्य साधक अफसर, प्रधान से मिलकर उक्त कूड़े को हटवाने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।