सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स खुले, 18 दिन बाद भी नहीं पहुंच रहे दर्शक; बड़ी फिल्मों का इंतजार
कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लाकडाउन के बाद से लेकर कोई भी बड़े बजट की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है। यह बड़ा कारण है कि दर्शक सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स में नहीं आ रहे हैं।
जालंधर [शाम सहगल]। शहर के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघर खुलने के 18 दिनों के बाद भी दर्शक फिल्में देखने नहीं पहुंच रहे हैं। इसे लेकर संचालकों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। खास बात यह है कि 220 दिनों के बाद खुले मल्टीप्लेक्स संचालकों ने कोरोना को लेकर सरकारी हिदायतों के अलावा निजी स्तर पर भी कई नियम निर्धारित किए थे। बावजूद इसके दर्शक जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं।
संचालकों ने कहा कि दर्शकों को मल्टीप्लेक्स तक लाने के लिए दी गई तमाम तरह की स्कीमें बंद कर दी गई हैं। इसके तहत शुरुआत में दर्शकों को लुभाने के लिए एक टिकट पर दूसरी मुफ्त देने तथा फूड में रियायत देना शामिल था। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लाकडाउन के बाद से लेकर कोई भी बड़े बजट की फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है। यह बड़ा कारण है कि दर्शक सिनेमाघर व मल्टीप्लेक्स में नहीं आ रहे हैं।
इस बारे में पीवीआर के सीईओ गौतम दत्ता बताते हैं कि बड़े बजट की मूवी आने के बाद ही दर्शकों की उम्मीद की जा सकती है। सरकारी नियमों के अलावा दर्शकों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखा जा रहा है।
आज भी चलाई जाएगी पुरानी फिल्म
इस बार शुक्रवार को पीवीआर व क्यूरो मॉल में सूरज पर मंगल भारी फिल्म ही चलाई जाएगी। इसके अलावा इंग्लिश की दो नई फिल्में दि ब्रोकन हार्ट्स गैलरी तथा ट्राल्स वर्ल्ड टूर चलाई जाएंगी, जिसे लेकर दर्शकों का रुझान पहले से कम है।
कई शो करने पड़े रद
जिले के मल्टीप्लेक्स में दर्शक न होने पर कई शो रद किए जा रहे हैं। ऐसा देर रात के शो के दौरान हो रहा है। संचालकों का मानना है कि दर्शकों की संख्या कम होने के कारण शो पर होने वाला खर्च भी नहीं निकाल पाता। इसके चलते शो रद करने को विवश हो रहे हैं।
मल्टीप्लेक्स को लेकर जरूरी हिदायतें
-मल्टीप्लेक्स के बाहर थर्मल स्कैनिंग करना अनिवार्य
- हर शो के बाद सैनिटाइज करवाना
- दर्शकों का मास्क लगाना अनिवार्य
- कांटैक्टलेस टिकट का प्रवधान
- एक कुर्सी छोड़कर बैठेंगे दर्शक
फिल्मों का शेड्यूल
एमबीडी स्थित पीवीआर सूरज पे मंगल भारी : सुबह 10.30 बजे, 11 बजे, 12.50 बजे, दोपहर 1.50 बजे, दोपहर 2.50 बजे, शाम 5.10 बजे, 6.10 बजे, 7 बजे, रात 8.30 बजे व रात 9.30 बजे के शो।
- दी ब्रोकन हार्टस गैलरी : सुबह 10 बजे व शाम 4 बजे के शो क्यूरो मॉल सूरज पे मंगल भारी : सुबह 10 बजे, 11 बजे, 12 बजे, दोपहर 1.20 बजे, 2.20 बजे, शाम 4.40 बजे, शाम 5.40 बजे, शाम 6.40 बजे के शो
- ट्राल्स वर्ल्ड टूर : सुबह 11.30 बजे, दोपहर दो बजे, शाम 4.30 बजे व शाम 7 बजे के शो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।