Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, वारिस पंजाब दे प्रमुख अब भी फरार

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 20 Mar 2023 08:14 AM (IST)

    खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जबकि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। पंजाब पुलिस ने अब तक वारिस पंजाब दे के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

    जालंधर, पीटीआई : खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जबकि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात जालंधर में किया सरेंडर 

    जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया।

    वारिस पंजाब दे के 112 समर्थक हुए गिरफ्तार 

    बता दें कि एसएसपी ने बताया कि ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह अमृतपाल की तलाश अभी जारी है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिसके बाद पंजाब राज्य पुलिस अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है। अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च के साथ-साथ पूरे राज्यभर में उसकी तलाश की।

    18 मार्च को शुरू की थी कार्रवाई 

    18 मार्च को अमृतपाल और ‘वारिस पंजाब दे’ के समर्थकों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की, जिसमें पुलिस ने पहले दिन संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।