अब नहीं सताएगी CBSE के विद्यार्थियों को करियर की चिंता, बोर्ड करवाएगा नेशनल गाइडेंस फेस्टिवल
नई एजुकेशन पालिसी-2020 के तहत शिक्षक विद्यार्थियों को हर पल करियर से संबंधित जानकारी भी देंगे। इसके लिए बोर्ड नेशनल गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित करने जा र ...और पढ़ें

अंकित शर्मा, जालंधर। विद्यार्थियों से 10वीं या 12वीं के बाद हर कोई पूछता है कि आगे क्या करना है, करियर को लेकर क्या सोचा है? इन सवालों के जवाब विद्यार्थियों को पता हो और लक्ष्य पाने के लिए वह कड़ी मेहनत करें, इसके लिए अब नई एजुकेशन पालिसी-2020 के तहत शिक्षक विद्यार्थियों को हर पल करियर से संबंधित जानकारी भी देंगे। इसका उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार भविष्य की संभावनाओं को तलाशें और समझें। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन ने (सीबीएसई) मास्टर प्लान तैयार कर लिया है।
इसमें सीबीएसई ने बोर्ड से एफिलिएटेड सभी स्कूलों के हेड और शिक्षकों को छठी से ही गाइडेंस देने का कह दिया है क्योंकि नई एजुकेशन पालिसी का यही उद्देश्य है। इसके तहत ही बोर्ड नेशनल गाइडेंस प्रोग्राम आयोजित करने जा रहा है। बोर्ड ने लाइफोलाजी फाउंडेशन के साथ करार किया है जो नेशनल गाइडेंस फेस्टिवल करवाएगा।
19 से 24 सितंबर तक आयोजित होगा नेशनल गाइडेंस फेस्टिवल
फेस्टिवल दो महीने बाद यानी कि 19 से 24 सितंबर तक आयोजित होगा। इसमें आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी और उनके अभिभावक आनलाइन भाग ले सकते हैं। फेस्टिवल से विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को माहिरों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। करियर माहिर मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर विद्यार्थियों को करियर की संभावनाओं प्रति जागरूक करेंगे।
फेस्टिवल के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के 10 सिंतबर अंतिम तिथि
इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को 10 सितंबर से पहले-पहले रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। इच्छुक विद्यार्थी व अभिभावक इस फेस्टिवल की जानकारी लेने और डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के लिए https://forms.gle/n25FV8NuchhpywNk7 पर क्लिक कर सकते हैं।
फेस्टिवल के प्रोग्रामों में भाग लेने की नहीं है कोई फीस
इन प्रोग्रामों के लिए किसी प्रकार की कोई फीस व शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा फेस्टिवल की अधिक जानकारी लेने के लिए अभिभावक और विद्यार्थी 7994820999 पर सार्थ चंद्रन से वाट्सअप पर जानकारी ले सकते हैं।
शाम को होंगे सेशन, अंतिम दिन होगा वेबिनार
इस फेस्टिवल के प्रोग्राम सेशन तय कर लिए गए हैं। जिसके तहत 19 से 23 सितंबर तक रोजाना शाम छह से आठ बजे तक सेशन होंगे। अंतिम दिन यानी कि 24 सितंबर को सुबह दस से शाम छह बजे तक वेबिनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें माहिरों से एक्सपर्ट टाक, इंट्रेक्शन, असेसमेंट और साइंटिफिक करियर गाइडेंस के बारे में जानकारी मिलेगी। ताकि 21वीं सदी के अनुसार करियर, करियर के मुताबिक स्किल्स, स्कालरशिप हासिल करने, क्रिएटिविटी, क्रिटिकल थिंकिंग, कम्युनिकेशन आदि की तमाम जानकारियां दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।