Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Class 12th Result 2020 : इस बार नहीं हुआ कोई भी छात्र फेल, बोर्ड ने बनाया नया असेसमेंट फॉर्मूला

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2020 08:47 AM (IST)

    सीबीएसई ने असेसमेंट फॉर्मूला यह बनाया है कि जो पेपर कोरोना के कारण रद्द हो गए थे उनके मार्क्स उन पेपरों के एवरेज मार्क्स के आधार पर दिए गए जो पहले हो चुके हैं।

    CBSE Class 12th Result 2020 : इस बार नहीं हुआ कोई भी छात्र फेल, बोर्ड ने बनाया नया असेसमेंट फॉर्मूला

    जालंधर, जेएनएन। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से इस बार रिजल्ट से फेल शब्द हटा कर उसमें इशेंशियल रिपीट शब्द जोड़ दिया है। यानी कि विद्यार्थियों को इस बार फेल नहीं माना जाएगा और न ही उनके रिजल्ट में फेल शब्द लिखा आएगा। अगर किसी विद्यार्थी का नतीजा कम आया है तो उसके रिजल्ट के साथ इशेंशियल रिपीट लिखा हुआ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई के मुताबिक असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के आधार पर नंबर दिए गए। दूसरे शब्दों में कहें तो रद्द किए गए शेष पेपरों के मार्क्स उन पेपरों के एवरेज मार्क्स के आधार पर दिए गए जो पहले ही हो चुके हैं। सीबीएसई ने असेसमेंट फॉर्मूला यह बनाया है कि जिन विद्यार्थियों के तीन से अधिक पेपर हुए हैं उनके बेस्ट तीन पेपरों के औसत अंकों पर बाकी सब्जेक्ट में नंबर दिए गए। जिनके तीन पेपर हुए हैं उनके बेस्ट दो पेपरों की औसत पर नंबर दिए गए।

    छात्र अगर चाहें तो बाद में परीक्षा में बैठकर सुधार सकते हैं नंबर

    अपने स्कोर को सुधारने के लिए 12वीं के स्टूडेंट्स को ऑप्शनल एग्जाम में बैठने का अवसर दिया जाएगा। अगर 12वीं का स्टूडेंट ऑप्शनल परीक्षा में बैठता है, तो इसी परीक्षा के मार्क्स को फाइनल स्कोर माना जाएगा। 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सुधार परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। असेसमेंट स्कीम के तहत मिलने वाले अंक ही फाइनल माने जाएंगे।

    डिजिलॉकर से डाउनलोड करने पर ही मिलेगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट

    सीबीएसई स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर एप से डाउनलोड कर सकते हैं। एप डाउनलोड करने के बाद सीबीएसई रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और छह अंकों के रोल नंबर से लॉग इन करना होगा। यह प्रोविजनल मार्कशीट अगली कक्षा व कोर्स में एडमिशन के लिए मान्य होगी, जब तक ओरिजनल मार्कशीट नहीं आ जाती।

    सीबीएसई की साइट होती रही क्रैश

    सीबीएसई की वेबसाइट पर इस बार विद्यार्थियों के हिसाब से रिजल्ट जारी किया गया, न कि स्कूलों के हिसाब से। इस वजह से बोर्ड की साईट पर लोड ज्यादा बढ़ गया और निरंतर साईट क्रैश होती रही। इस वजह से विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्कूलों को रिजल्ट डाउनलोड करने में बेहद परेशानी हुई और देर शाम तक रिजल्ट ही कंपाइल नहीं कर पा रहे थे।

    comedy show banner
    comedy show banner