Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंग-ए-आजादी स्मारक में करोड़ों का घोटाला, आरोपी हमदर्द पर लटकी पंजाब विजिलेंस की तलवार; घर के बाहर चिपका नोटिस

    Updated: Fri, 24 May 2024 02:31 PM (IST)

    Jalandhar News जंग-ए-आजादी यादगार बनाने में विजिलेंस ने आरोपी बरजिंदर सिंह हमदर्द के घर और ऑफिस के बाहर नोटिस चिपका दिया है। विजिलेंस के मुताबिक उनके पेश होने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी। जंग-ए-आजादी यादगार बनाने में गड़बड़ी की जांच सरकार ने मई 2023 को विजिलेंस से शुरू करवाई थी। वहीं आइएएस विनय बुबलानी की तलाश भी विजिलेंस कर रही है।

    Hero Image
    आरोपी हमदर्द पर लटकी विजिलेंस की तलवार; घर के बाहर चिपका नोटिस

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जंग-ए-आजादी यादगार बनाने में करोड़ों की हेराफेरी मामले में आरोपित बरजिंदर सिंह हमदर्द के दफ्तर और घर विजिलेंस ने नोटिस चिपका कर उन्हें 7 दिन के अंदर पेश होने को कहा है। विजिलेंस के मुताबिक उनके पेश होने के बाद ही जांच आगे बढ़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार सुबह जालंधर विजिलेंस के डीएसपी जतिंदर जीत सिंह अपनी टीम के साथ पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द के दफ्तर पहुंचे और बाहर नोटिस चिपका दिया।

    सरकार ने मई 2023 में शुरू करवाई थी जांच

    जंग-ए-आजादी यादगार बनाने में गड़बड़ी की जांच सरकार ने मई 2023 को विजिलेंस से शुरू करवाई थी। 1 साल की जांच के बाद 22 में को जालंधर विजिलेंस नहीं पीडीडब्ल्यूडी, बीएंडआर, वाटर सीवरेज विभाग के एक्सइएन, एसडीओ, जेइ,प्राइवेट कंसल्टेंट कंपनी के मालिकों समेत 26 आरोपितों पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।

    यादगार कमेटी के प्रधान बलजिंदर सिंह हमदर्द है आरोपी

    इसमें यादगार कमेटी के प्रधान बलजिंदर सिंह हमदर्द और आइएएस विनय बुबलानी को भी आरोपित बनाया गया है। विजिलेंस ने अब तक 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य के लिए छापेमारी चल रही है।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: चुनाव से पहले पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर हवाला की रकम के साथ युवक गिरफ्तार, नोटों से भरा बैग बरामद

    इसी मामले में बलजिंदर सिंह हमदर्द के पेश न होने कारण विजिलेंस ने आज उनके दफ्तर और घर पर नोटिस चिपका 7 दिनों के अंदर पेश होने को कहा है। वहीं आइएएस विनय बुबलानी की तलाश भी विजिलेंस कर रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपित फिलहाल पुलिस रिमांड पर है।

    तकनीकी टीमों की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया मामला

    जंग-ए-आजादी यादगार के निर्माण में गड़बड़ी की जांच करते हुए तकनीकी टीमों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक बिलों की अदायगी गलत ढंग से की गई है। जिस तरह का निर्माण करवाया जाना था वह भी नहीं हो सका।

    यह भी पढ़ें: PM Modi Visit Punjab: पंजाब में आज इन दो जिलों में रैलियां करेंगे पीएम मोदी, अलर्ट मोड पर BSF और पुलिस के जवान

    पंजाब सरकार को इससे करीबन 27 करोड़ का चूना लगा है। शुक्रवार को चिपकाए गए नोटिस में विजिलेंस ने लिखा कि पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट के आदेशों के अनुसार हमदर्द को साथ दिन के अंदर विजिलेंस दफ्तर जालंधर में पेश होना होगा।