Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेयरिंग जाम होने से जालंधर बस स्टैंड फ्लाईओवर पर पलटी कार, बाल-बाल बचे तीन युवक

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 06:57 PM (IST)

    गोपाल नगर के रहने वाले धीरज ने बताया कि वह गोपाल नगर से ही कार पर आ रहे थे। गाड़ी काफी समय से खड़ी थी और उसे चेक करने के लिए आए थे। जब वो बस स्टैंड वा ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि तीनों युवकों का बचाव हो गया औऱ उन्हें चोट नहीं लगी।

    जालंधर, जेएनएन। बस स्टैंड फ्लाईओवर पर बड़ा सड़क हादसा होने से बच गया। यहां तीन युवक एक पुरानी कार के टायरों में हवा भरवाकर ट्राई लेने आए थे लेकिन फ्लाईओवर पर चढ़ते ही उसका स्टेयरिंग जाम हो गया और कार पलट गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि तीनों युवकों का बचाव हो गया औऱ उन्हें चोट नहीं लगी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों के बयान दर्ज किए और ट्रैफिक खुलवा अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल नगर के रहने वाले धीरज ने बताया कि वह गोपाल नगर से ही कार पर आ रहे थे। गाड़ी काफी समय से खड़ी थी और उसे चेक करने के लिए आए थे। जब वो बस स्टैंड वाले फ्लाईओवर पर पहुंचे तो कार का स्टेयरिंग जाम हो गया। उसे सही करने की कोशिश की लेकिन कार पलट गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में उसके साथ दो और युवक सवार थे। अचानक हुए इस हादसे में कार सवार सभी तीन लोगों का बचाव हो गया और उन्हें मामूली खरोंचे ही आई।

    मौके पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थाना नई बारादारी की पीसीआर टीम के एएसआइ दलवीर सिंह ने बताया कि युवकों से हुई पूछताछ में पता चला कि यह कार काफी समय से खड़ी थी। इसमें हवा भरवाने के बाद वो ट्राई लेने आए थे। जैसे ही वो फ्लाईओवर पर चढ़े तो स्टेयरिंग जाम हुआ और गाड़ी एक तरफ होकर पलट गई।