Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला के लिए बस सेवा शुरू, रोडवेज के जालंधर डिपो की तरफ से हिमाचल के लिए भेजी गई पहली बस

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 04:58 PM (IST)

    पंजाब रोडवेज जालंधर की तरफ से हिमाचल के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। जालंधर से ज्वालाजी शाहतलाई अथवा शिमला के लिए बस में 50 फीसद से ज्यादा यात्री जालंधर से ही सवार हो जाते हैं तो फिर बस का हिमाचल में प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।

    Hero Image
    जालंधर से शिमला के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है।

    जालंधर [मनुपाल शर्मा]। आखिरकार पांचवें दिन पंजाब रोडवेज जालंधर की तरफ से हिमाचल के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है। डिपो की तरफ से सोमवार को जालंधर से शिमला के लिए बस रवाना की गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से एक जुलाई से राज्य में अंतर राज्य बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन साथ ही में यह भी शर्त रखी गई थी कि कोई भी यात्री बस 50 फीसद से ज्यादा यात्री लेकर हिमाचल में प्रवेश नहीं करेगी। इसी वजह से पंजाब रोडवेज जालंधर की तरफ से हिमाचल के लिए बस सेवा शुरू नहीं की जा रही थी। तर्क दिया जा रहा था कि अगर जालंधर से ज्वालाजी, शाहतलाई अथवा शिमला के लिए बस में 50 फीसद से ज्यादा यात्री जालंधर से ही सवार हो जाते हैं तो फिर बस का हिमाचल में प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन तक विचार करने के बाद आखिरकार सोमवार को जालंधर से शिमला के लिए बस रवाना की गई। पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि जालंधर से शिमला के लिए ज्यादा संख्या में सीधे यात्री उपलब्ध नहीं हो पाते हैं और चंडीगढ़ से ही शिमला के लिए अधिकतर यात्री मिलते हैं। इस वजह से चंडीगढ़ तक 100 फीसद यात्रियों के लिए बस संचालित की गई है और उसके आगे शिमला के लिए बस में 50 फीसद यात्री ही बिठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिमला रूट पर बस सेवा का अनुभव लेने के बाद ज्वाला जी एवं शाहतलाई के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner