Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस किराये में बढ़ोतरी, जालंधर से दिल्ली जाना 10 और अमृतसर पांच रुपये हुआ महंगा

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jul 2020 10:32 AM (IST)

    अब जालंधर से दिल्ली का प्रति यात्री किराया 460 रुपये होगा। इसी तरह चंडीगढ़ का 205 पठानकोट का 170 और अमृतसर का किराया प्रति यात्री 110 रुपये होगा।

    बस किराये में बढ़ोतरी, जालंधर से दिल्ली जाना 10 और अमृतसर पांच रुपये हुआ महंगा

    जालंधर, [मनूपाल शर्मा]। पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में बस किराये में की गई 6 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि के बाद अब जालंधर से दिल्ली, चंडीगढ़ एवं पठानकोट जाना प्रति यात्री 10 रुपये महंगा हो गया है। जालंधर से अमृतसर तक के किराए में प्रति यात्री पांच रुपये की वृद्धि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब रोडवेज जालंधर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब जालंधर से दिल्ली का प्रति यात्री किराया 460 रुपये होगा। इसी तरह चंडीगढ़ का 205, पठानकोट का 170 और अमृतसर का किराया प्रति यात्री 110 रुपये होगा। 30 जून तक जालंधर से दिल्ली का किराया प्रति यात्री 450, चंडीगढ़ 195, पठानकोट 160 और अमृतसर का 105 रुपये था।

    बिना मास्क यात्री की टिकट काटी तो कंडक्टर को देना होगा 500 रुपये जुर्माना

    अगर किसी कंडक्टर ने बस स्टैंड पर बिना मास्क वाले यात्री की टिकट काटी तो संबंधित कंडक्टर को 500 रुपये जुर्माना अदा करना होगा। अगर कंडक्टर ने खुद भी मास्क नहीं पहना होगा तो उसे भी जुर्माना देना होगा। दैनिक जागरण की तरफ से मंगलवार के अंक में जालंधर बस स्टैंड में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बरती जा रही लापरवाही का मामला उजागर करने के बाद पंजाब रोडवेज में खलबली मच गई है। पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बस स्टैंड पर तैनात रोडवेज इंस्पेक्टरों की खिंचाई करते हुए कहा है कि अगर कोई भी लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कलेक्टरों की वीडियो भी बनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि बाद में कोई बहानेबाजी ना कर सके।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner