रात 2 बजे पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुस रहे ड्रोन पर बीएसएफ की फायरिंग, अंधेरे का लाभ उठाकर लौटा
गुरदासपुर में बार्डर आउटपोस्ट (बीओपी) चौंतरा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से उड़कर आए पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग करके उसे खदेड़ दिया। उसके बाद मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

संवाद सहयोगी कलानौर (गुरदासपुर)। शुक्रवार की रात को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 58 बटालियन की बार्डर आउटपोस्ट (बीओपी) चौंतरा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से उड़कर आए पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग करके उसे भारतीय सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दिए बीएसएफ के अधिकारी जायजा लेने के लिए पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 58 बटालियन की उक्त पोस्ट पर तैनात जवानों ने रात करीब 2 बजे भारत सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन उड़ता हुआ देखा। इसको देखने के बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के कर्मचारियों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया लेकिन इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी।
तीन दर्जन से अधिक बार ड्रोन भेजने का प्रयास कर चुका है पाकिस्तान
गौरतलब है कि बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की राष्ट्रीय सीमा पर इससे पहले भी करीब 3 दर्जन से अधिक बार अलग-अलग पोस्टों पर पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की गई थी लेकिन सीमा पर तैनात जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उनके मंसूबों को नेस्तनाबूद कर दिए।
ड्रोन से हेरोइन और हथियार भेजता है पाकिस्तान
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह एक तरफ नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम करता है तो दूसरी ओर पंजाब और कश्मीर को अस्थिर करने के लिए लगातार पंजाब की सीमा से ड्रोन के जरिये हथियार और हेरोइन गिराने की फिराक में लगा रहता है। पिछले एक साल में पकड़े गए खालिस्तानी आतंकियों ने इस आशंका को सही साबित किया है। उनके पास से जो भी हथ गोले, टिफिन बम व अन्य हथियार मिले हैं, उन्हें पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिये ही भारतीय सीमा में पहुंचाया था। पाकिस्तान यह काम उसके यहां शरण लिए आतंकवादियों और कुख्यात अपराधियों के जरिये करवाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।