Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में धरने पर बैठे भाजपा नेता भंडारी और किशन लाल शर्मा -विधायक बावा हैनरी और अवतार हैनरी की गिरफ्तारी मांगी

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2022 03:42 PM (IST)

    जालंधर उत्तर से हारे भाजपा प्रत्याशी केडी भंडारी समर्थकों के साथ पुलिस कमिश्नर दफ्तर के अंदर शुक्रवार को धरना लगा दिया। भाजपा नेता किशनलाल शर्मा के साथ मारपीट के मामले में उन्होंने विधायक बावा हैनरी और उनके पिता पूर्व मंत्री अवतार हैनरी की गिरफ्तारी की मांग की।

    Hero Image
    जालंधर में पुलिस कमिश्नर दफ्तर के अंदर धरना देते भाजपा नेता केडी भंडारी और किशनलाल शर्मा।

    संवाद सहयोगी, जालंधर। भाजपा नेता किशन लाल शर्मा पर मतगणना केंद्र के बाहर हुए हमले के मामले में पूर्व विधायक और सीपीएस केडी भंडारी अब उनके समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने किशन लाल शर्मा सहित भाजपा नेताओं और महिला सदस्यों के साथ पुलिस कमिश्नर दफ्तर के अंदर शुक्रवार को धरना लगा दिया। उन्होंने जालंधर उत्तर से जीते विधायक बावा हैनरी और उनके पिता पूर्व मंत्री अवतार हैनरी की गिरफ्तारी की मांग की। भंडारी जालंधर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना था कि जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, वह सारे भेजे गए गुंडे थे, लेकिन भाजपा नेता पर हमला पूर्व मंत्री अवतार हैनरी और उनके बेटे विधायक बावा हैनरी ने करवाया। आरोप था कि पूर्व सीपीएस केडी भंडारी पर हमला करने का प्रयास किया गया लेकिन वह किसी तरह बच गए। लेकिन बाद में भाजपा नेता किशन लाल शर्मा की कपड़े फाड़ कर उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।

    चुनावी रंजिश में वीरवार को मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा नेता किशन लाल शर्मा पर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। लोगों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए और जम कर लात-घूंसे बरसाए गए थे। किशन लाल शर्मा की पिटाई करते वीडियो भी वायरल हो गई थी। भाजपा समर्थकों ने उन्हें वहां से बचा कर बाहर निकाला।

    किशन लाल ने बताया था कि मतगणना से पहले वो सेंटर के बाहर खड़े थे। उन्होंने भगवा कुर्ता पहन रखा था। आरोप था कि इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी बावा हैनरी आए और कहा कि भगवा कुर्ता पहनने या जय श्री राम कहने से वोट नहीं मिलनी। उन्होंने इस बात को अनदेखा कर दिया। कुछ देर बाद जब वो केडी भंडारी के साथ बाहर आए तो वहां पर खड़े कांग्रेसी समर्थकों ने उनको घेर लिया। भंडारी तो वहां से निकल गए, लेकिन उन पर कांग्रेस समर्थकों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि लोगों ने उनको जान से मारने का प्रयास किया। देर शाम थाना बस्ती बावा खेल में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

    comedy show banner
    comedy show banner