Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनी सिंह के नागिन गाने पर भड़के BJP नेता अरविंद शर्मा, डीजीपी को शिकायत दे केस दर्ज करवाने की मांग

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 09:27 AM (IST)

    भाजपा नेता अरविंद शर्मा ने हनी सिंह के गाने नागिन के खिलाफ डीजीपी पंजाब को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने गाने को अश्लील और पंजा ...और पढ़ें

    Hero Image

    हनी सिंह के गाने नागिन के खिलाफ भाजपा नेता अरविंद शर्मा ने डीजीपी को शिकायत दे केस दर्ज करवाने की मांग (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, जालंधर। पंजाबी रैपर व गायक यो यो हनी सिंह के खिलाफ जालंधर से भारतीय जनता पार्टी के नेता ने डीजीपी पंजाब को शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    भाजपा पंजाब के सह-संयोजक अरविंद शर्मा ने हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए पंजाबी गाने नागिन में को अश्लील बताते हुए इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गाने को यूट्यूब सहित सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने की मांग रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी को दी गई शिकायत में अरविंद शर्मा ने कहा कि उक्त गाने में नग्नता के भद्दे डांस और आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, जो पंजाबी संस्कृति के बिल्कुल खिलाफ हैं।

    उन्होंने आरोप लगाया कि मनोरंजन के नाम पर पंजाबी संगीत और पहचान को बदनाम किया जा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब की संस्कृति सम्मान मर्यादा और महिलाओं के प्रति आदर के लिए जानी जाती है, लेकिन इस तरह के गाने समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।

    शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि वीडियो में आपत्तिजनक परिधान और अश्लीलता दिखाई गई है, जो कभी भी पंजाबी संगीत परंपरा का हिस्सा नहीं रही।

    अरविंद शर्मा ने चिंता जताई कि यह गाना यूट्यूब पर बिना किसी प्रभावी आयु प्रतिबंध के उपलब्ध है, जिससे बच्चों और किशोरों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।

    उन्होंने इसे गंभीर जनहित का मामला बताया। उन्होंने शिकायत में हनी सिंह और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।