Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंबर प्लेट चोरी के वाहन बेचने वाले तीन गिरफ्तार, चार वाहन भी मिले

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Aug 2021 07:21 PM (IST)

    करतारपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    नंबर प्लेट चोरी के वाहन बेचने वाले तीन गिरफ्तार, चार वाहन भी मिले

    संवाद सहयोगी, करतारपुर : करतारपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार बाइक भी बरामद हुए। एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि संदीप सिंह उर्फ काका पुत्र बग्गा सिंह, सोनी पुत्र भुल्ला सिंह, सुखजिदर सिंह उर्फ सुखी पुत्र भुल्ला सिंह सभी निवासी बेगोवाल जिला कपूरथला मोटरसाइकिल चुराकर उस पर जाली नंबर प्लेट लगाने के बाद बेचने का काम करते हैं। भुलत्थ रोड पर नाकाबंदी कर उनको गिरफ्तार किया और निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पहले भी करतारपुर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के सदस्यों को काबू कर सात चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए थे। वह भी मोटरसाइकिल चुराकर जाली नंबर लगाकर बेचने का कार्य करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें