नंबर प्लेट चोरी के वाहन बेचने वाले तीन गिरफ्तार, चार वाहन भी मिले
करतारपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

संवाद सहयोगी, करतारपुर : करतारपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार बाइक भी बरामद हुए। एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली कि संदीप सिंह उर्फ काका पुत्र बग्गा सिंह, सोनी पुत्र भुल्ला सिंह, सुखजिदर सिंह उर्फ सुखी पुत्र भुल्ला सिंह सभी निवासी बेगोवाल जिला कपूरथला मोटरसाइकिल चुराकर उस पर जाली नंबर प्लेट लगाने के बाद बेचने का काम करते हैं। भुलत्थ रोड पर नाकाबंदी कर उनको गिरफ्तार किया और निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पहले भी करतारपुर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के सदस्यों को काबू कर सात चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए थे। वह भी मोटरसाइकिल चुराकर जाली नंबर लगाकर बेचने का कार्य करते थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।