Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loot In Amritsar: बाइक सवाराें ने करियाना कारोबारी से 4.75 लाख लूटे, भगत नामदेव कालोनी में शुक्रवार देर रात वारदात

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Nov 2021 12:02 PM (IST)

    अमृतसर की भगत नामदेव कालोनी में दो बाइक सवार चार लुटेरों ने करियाना कारोबारी से देर रात 4.75 लाख रुपए लूट लिए। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका-ए-वारदात और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

    Hero Image
    अमृतसर के अजनाला में बाइक सवार लुटेरों ने करियाना कारोबारी को लूटा।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर के अजनाला थाने के अधीन पड़ती भगत नामदेव कालोनी में दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने शुक्रवार की देर रात करियाना कारोबारी से 4.75 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बाइक से फरार हो गए। उधर, घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौका-ए-वारदात और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एसआइ सुखजीत सिंह ने दावा किया किया है कि लुटेरों का जल्द पता लगाकर काबू कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगत नामदेव कालोनी निवासी अतुल तनेजा ने अजनाला थाने की पुलिस को बताया कि उनकी डेरा रोड पर अरोड़ा करियाना स्टोर नाम से दुकान है। उनका करियाना का होलसेल का कारोबार है। वह रोजाना रात की सेल एक थैले में डालकर घर ले जाते हैं। शुक्रवार की रात उन्होंने दिन की सेल के 4.75 लाख रुपये गिनकर अपने थैले में डाले और मोपेड पर टांग कर घर की तरफ रवाना हो गए। जैसे ही वह दुकान से कुछ दूर एक गली में पहुंचे तो वहां रास्ते में दो बाइक पर सवार चार युवक खड़े थे।

    आरोपितों ने अपने चेहरे मास्क से ढके हुए थे। एक मोपेड सवार ने तेजी से उनकी तरफ पहुंचा और उन्हें घेर लिया। अन्य मोपेड पर सवार दो युवकों ने उनकी बाइक पर टंगा पैसों वाला थैला छीनना चाहा। जब उन्होंने विरोध किया तो चारों आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दी और उनके पैसे लूट कर फरार हो गए। वारदात के बाद उन्होंने तुरंत अजनाला थाने की पुलिस को जानकारी दी।