Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Bandh: पंजाब में भारत बंद के दौरान जगह-जगह प्रदर्शन, दुकानें बंद, देखें तस्वीरें

    पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों संगठनों के भारत बंद के आह्वान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। अधिकांश स्थानों पर दुकानें पूरी तरह से बंद है। सड़कों पर आवाजाही भी न के बराबर है। आइए तस्वीरों में देखते हैं बंद का असर...

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 01:19 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में भारत बंद के दौरान बंद पड़ी दुकानें व सड़कें सूनी। जागरण

    जेएनएन, जालंधर/चंडीगढ़। Bharat Bandh: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का पंजाब में असर देखने को मिल रहा है। अधिकांश जगह दुकानें बंद हैं। सड़कों पर ट्रैफिक न के बराबर है। रोडवेज बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। सड़कोंं पर कर्फ्यू जैसे हालात हैं।किसान संगठनों व बंद का समर्थन कर रहे संगठनों द्वारा सुबह से ही विरोध प्रदर्शन जारी है। बंद समर्थक विभिन्न शहरोंं मेें दुकानें बंद करवाते नजर आए। आइए तस्वीरों के जरिये नजर डालते हैं कि पंजाब में बंद का कैसा असर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद के दौरान पंजाब में रोडवेज बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। पटियाला में बंद के दौरान बस स्टैंड के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और बस स्टैंड के गेट पर ताला जड़ दिया। 

     

    नंगल में मुख्य बाजारों के अलावा शहर के छोटे-छोटे बाजार भी पूरी तरह से बंद हैं। सुबह से ही किसान संगठनों के प्रतिनिधि भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतर आए। इस दौरान बंद पड़ी अड्डा मार्केट।

     

    रूपनगर (रोपड़) के चंडीगढ़ हाईवे पर किसान संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान बाजारों में दुकानें पूरी तरह से बंद रही। किसान सड़क पर बैठ गए और रोष प्रदर्शन किया। कहा कि उनकी मांग जब तक पूरी नहीं होती उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। 

    कपूरथला में भी बाजार मुकम्मल बंद रहा। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से चौकस है। यहां भी सुबह से ही किसान संगठनों के प्रतिनिधि सड़कों पर पहुंच गए। 

    संगरूर में बाजार, सब्जी मंडी, बस स्टैंड बंद रहा। संगरूर में व्यापार मंडल ने जहां शहर के सभी बाजारों को मुकम्मल तौर पर बंद रखा वहीं सब्जी मंडी यूनियन व रेहड़ी यूनियन ने अपना समर्थऩ देते हुए सब्डी मंडी व सुनामी गेट की मंडी को भी मुकम्मल तौर पर बंद रखा। शहर की केमिस्ट एसोसिएशन ने भी भारत बंद को समर्थऩ देते हुए दवा की दुकानें बंद रखी। सड़कों पर आवाजाही नाममात्र है।

     

    पठानकोट में बंद पड़ा बाजार। पठानकोट में पनबस व रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी की। जिले में भारत बंद के चलते बस सेवा नही चल रही है।

    अमृतसर में हर छोटे-बड़े बाजार किसानों के समर्थन में पूरी तरह से बंद रहे। शहर के छेहरटा और खंडवाला में दुकानें रही बंद कर किसानों ने प्रदर्शन किया। युवाओं ने बाइक रैली निकाली।