दुकानों पर ताला, बाजार में सन्नाटा.... पंजाब में कितना है भारत बंद का असर; तस्वीरों में देखें
Bharat Bandh 2024 पंजाब में भारत बंद का बड़ा असर दिख रहा है। जगह-जगह बाजार बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। नीचे दिख रहीं तस्वीरों से आप वहां के ताजा हालात का जायजा ले सकते हैं। इस दौरान पंजाब की सड़कें-बाजार और बस अड्डे सुनसान नजर आ रहे हैं। भारत बंद से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है...

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। किसान आंदोलन के बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसके अंतर्गत अपील की गई है कि किसान व मजदूर अपना काम पूरी तरह बंद रखें। वहीं, पंजाब में भारत बंद का असर भी जमकर दिख रहा है। दुकानों पर ताला लगा है और मार्किट सुनसान नजर आ रही हैं। आम जन पर भारत बंद का कितना प्रभाव पड़ रहा है? इसका अंदेशा इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है...
भारत बंद का पंजाब पर कितना असर:
लुधियाना का सुनसान बस स्टैंड:आम दिनों में यहां रोज सैकड़ों की तादाद मे लोग बसों में सफर करते हैं मगर आज के हालात यहां कुछ इस प्रकर के बने हुए हैं।
रायकोट पूर्ण बंद: पंजाब के रायकोट के हालात इस समय कुछ इस प्रकार बने हुए हैं। सभी मार्केट बंद हैं और सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है।
गुरदासपुर मार्केट: गुरदासपुर में सभी दुकानों पर ताला लगा नजर आ रहा है बाजार में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं।
गुरदासपुर मैन रोड: पर भी लोगों की भीड़ कम है। बाजार बंद होने से लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
अमृतसर बस स्टैंड का दृश्य: भारत बंद के चलते बसों के पहियों थम गए हैं जिस कारण बस अड्डे भी सुनसान नजर आ रहे हैं।
दिल्ली अमृतसर नेशनल हाइवे: किसानों का विरोध जारी है, दिल्ली अमृतसर नेशनल हाइवे का एक दृश्य
गुरदासपुर बस अड्डा: पंजाब के गुरदासपुर में भारी तादाद में बसें खड़ी हैं। इनमें पीआरटीसी समेत कई सरकारी और प्राइवेट बसें शामिल हैं।
गुरदासपुर का पेट्रोल पंप: सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। इस कारण पेट्रोल पंप भी सुनसान नजर आ रहे हैं।
बैंकों पर भी ताला: माछीवाड़ा में बाजार बंद, प्रदर्शनकारियों ने बैंक भी बंद करवा दिए।
अमृतसर: प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।