ब्यूटी पार्लर लाए करवाचौथ के लिए खास पैकेज
कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद महिलाओं में चार नवंबर को आने वाले करवाचौथ के व्रत को लेकर काफी उत्साह है।
प्रियंका सिंह, जालंधर
कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद महिलाओं में चार नवंबर को आने वाले करवाचौथ के व्रत को लेकर काफी उत्साह है। बाजारों में व ब्यूटी पार्लरों में अभी से महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। मेकअप आर्टिस्ट, सैलून वालों व ब्यूटी पार्लरों ने भी इस त्योहार को भुनाने के लिए खास प्रबंध किए हुए हैं। ब्यूटी पार्लर वाले महिलाओं के लिए पैकेज सिस्टम लेकर आए हैं। कई महिलाएं संक्रमण के डर से पार्लर जाने से परहेज कर रही हैं। ऐसे में पार्लर वाले उन्हें घर में ही मेकअप करने के आफर दे रहे हैं। वहीं, कई महिलाओं ने मेकअप आर्टिस्ट से एडवांस में बुकिंग करवा ली है।
यही नहीं सैलून वाले कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ही ग्राहकों की हेयर कटिंग कर रहे हैं। ग्राहकों को पूरी तरह से सैनिटाइज करने व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उसे सैलून में जाने दिया जा रहा है। एक कमरे में एक मेकअप आर्टिस्ट एक ही क्लाइंट का मेकअप कर रहा है। कुछ सैलून वाले घर जाकर भी सर्विस दे रहे हैं। पैकेज में क्या है खास
करवाचौथ को लेकर ग्राहकों के लिए खास 1500 रुपये के मेकअप पैकेज में थ्रेडिग, अपर लिप्स, फेशियल, हेयर कट, ब्लीच, फुल आर्म वैक्स, हेड मसाज एवं हैंड वाश व अन्य है। कुछ सलून वाले अपने स्पेशल पैकेज में मेंहदी साथ में मुफ्त दे रहे हैं। पुरुषों के लिए भी डोर टू डोर सर्विस की सुविधा दी जा रही है। मेकअप के दौरान नियमों का करते हैं पूरा पालन
जिक यूनिसेक्स सैलून की कोमल गिरी ने बताया कि ग्राहक का मेकअप करते समय पूरा स्टाफ नियमों का पालन करता है। करवाचौथ के मद्देनजर हम कम खर्च में बेहतरीन पैकेज लाए हैं। पुरुषों के लिए 1200 का पैकेज है जिसमें हेयर कट, दो हेड वाश, हेयर कलर एवं टैन ब्लीच करवा सकते हैं। हर पैकेज के साथ मेहंदी फ्री देंगे
न्यू इमेज इंस्टीट्यूट की एमडी पूजा सिंह ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हर पैकेज के साथ महिलाओं को मेहंदी फ्री में दी जाए। पैकेज में अगर चार चीजें हैं तो उसके साथ दो चीजें मुफ्त में दी जा रही हैं। डोर टू डोर दे रहे हैं सर्विस
ललित मेकओवर स्टूडियो के मालिक ललित ने बताया कि वे अपने ग्राहक को डोर टू डोर सर्विस भी देते हैं। उन्होंने कहा कि स्टाफ ग्राहक का मेकअप करते समय डिस्पोजेबल प्रोडक्ट इस्तेमाल किया जाता है। करवाचौथ पर लाए हैं स्पेशल पैकेज
साईं ब्यूटी पार्लर की मालिक मोनिका सेठी ने कहा कि करवाचौथ पर वो महिलाओं के लिए स्पेशल पैकेज लाई हैं। जो पैकेज पहले 2500 का था अब वो केवल 1800 में उपलब्ध है। डोर टू डोर सर्विस भी दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।