बठिंडा में मारपीट के दो मामलों में 9 लोगों पर केस, रंजिश में आरोपितों ने किया था हमला
गुरजीत सिंह निवासी परसराम नगर बठिंडा ने बताया कि बीती 17 अगस्त को आरोपित मच्छी निवासी प्रताप नगर ओमकार निवासी जाेगी नगर व गोपी निवासी परसराम नगर बठिंडा ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है।

जासं, बठिंडा। जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में छह ज्ञात और तीन अज्ञात समेत कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, दोनों मामलों में मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है, जबकि किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर गुरजीत सिंह निवासी परसराम नगर बठिंडा ने बताया कि बीती 17 अगस्त को आरोपित मच्छी निवासी प्रताप नगर, ओमकार निवासी जाेगी नगर व गोपी निवासी परसराम नगर बठिंडा ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह थाना नेहियांवाला पुलिस को शिकायत देकर गुरप्ररताप सिंह निवासी गांव किल्ली निहाल सिंह वाला ने बताया कि बीती 19 अगस्त को आरोपित हरिंदर सिंह निवासी गांव किल्ली निहाल सिंह वाला, हरप्रीत सिंह, गुरलाभ सिंह निवासी गांव बुर्ज महिमा और तीन अज्ञात लोगोंं ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने सभी आरोपिताें पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अदालत में हाजिर ना हाेने पर दो लोगों पर मामला दर्ज
जासं, बठिंडा। जिला पुलिस ने अदालत में हाजिर ना होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत की तरफ से पुलिस को भेजी गई शिकायत के आधार पर की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना संगत के हवलदार जगजीत शर्मा ने बताया कि बठिंडा कोर्ट की तरफ से आरोपित मोढी राम निवासी खंडेल जिला राजसमंद राजस्थान को किसी मामले में भगाेड़ा करार दिया था। जिसके बाद आरोपित अदालत में हाजिरी नहीं हुआ। इसके चलते अदालत ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस को दिए है। इसी तरह थाना रामा पुलिस ने भी बठिंडा अदालत की तरफ से भगोड़ा करार किए गए आराेपित महिंदर सिंह निवासी फतूवाला जिला फिरोजपुर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित भी भगाेड़ा करार होने के बाद अदालत में हाजिरी नहीं हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।