मां बगलामुखी जयंती 9 को, संपर्क अभियान चला किया आमंत्रित
मां बगलामुखी धाम ट्रस्ट गुलमोहर सिटी होशियारपुर रोड की तरफ मां बगलामुखी जयंती समारोह 9 मई को मनाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, जालंधर : मां बगलामुखी धाम ट्रस्ट, गुलमोहर सिटी होशियारपुर रोड की तरफ से मां बगलामुखी जयंती समारोह नौ मई को मनाया जाएगा। इसे लेकर जिले भर में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के गणमान्य तथा मां भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए ट्रस्ट की तरफ से संपर्क अभियान टीम का गठन किया गया है। जो शहर के धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ संपर्क कर रही है।
इसी क्रम में उद्योगपति विशाल खिदर, रजनीश खिदर व अनुराग खिदर ने प्रचार सामग्री जारी की। संस्था के संस्थापक तथा संचालक नवजीत भारद्वाज ने कहा कि समारोह का आगाज सुबह 7 बजे महायज्ञ के साथ होगा। इसी तरह शाम 6 बजे मां बगलामुखी की भव्य चौंकी का आयोजन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।