जालंधर में आतंकी संगठन बब्बर खालसा के दो सदस्य गिरफ्तार, 10 दिन पहले शराब की दुकान पर किया था धमाका
जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता पाई है। पुलिस ने रितिक नरोलिया और एक नाबालिग की गिरफ्तारी के बाद 86-पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया। विश्वजीत को कोलकाता से मलेशिया भागते समय और जैक्सन को नकोदर से पकड़ा गया। जांच में पता चला कि वे कनाडा स्थित जीशान अख्तर और अजय गिल के इशारे पर काम कर रहे थे।
जागरण संवाददाता, जालंधर। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है।
हाल ही में बीकेआइ के दो गुर्गे रितिक नरोलिया और राजस्थान से एक नाबालिग की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 86-पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान मिले सुरागों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित विश्वजीत को कोलकाता से गिरफ्तार किया, जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था।
वहीं, उसके साथी जैक्सन को नकोदर से पकड़ा गया। इन्हीं से बरामद हैंड ग्रेनेड पुलिस के हाथ आया। जांच से सामने आया कि सभी आरोपित कनाडा स्थित बीकेआइ सरगना जीशान अख्तर और अजय गिल के इशारे पर काम कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में विश्वजीत और जैक्सन ने अपने साथियों की मदद से ब्यास से दो हैंड ग्रेनेड प्राप्त किए थे।
इनमें से एक ग्रेनेड का इस्तेमाल करीब दस दिन पहले एसबीएस नगर की एक शराब की दुकान पर धमाका करने के लिए किया गया था। इस मामले में थाना राज्य एसएसओसी अमृतसर में एफआइआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।