डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता पोस्टर रिलीज
बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू से बचाव संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता पोस्टर नेकी की दुकान करतारपुर के प्रयासों से एसएमओ डा. जसविदर सिं ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, करतारपुर : बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू से बचाव संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता पोस्टर नेकी की दुकान करतारपुर के प्रयासों से एसएमओ डा. जसविदर सिंह और नगर कौंसिल के ईओ रामजीत व अन्यों द्वारा रिलीज किया गया। एसएमओ डा जसविदर सिंह ने समाजसेवी संस्था नेकी की दुकान करतारपुर की इस पहल की सराहना की। उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार मच्छर के काटने से फैलता है। उक्त मच्छर साफ खड़े पानी में पैदा होता है और सावधानी रखते हुए कूलर को साफ रखना और पानी सप्ताह में कई बार बदलना चाहिए। इस तरह डेंगू से बचाव किया जा सकता है। रेफ्रिजरेटर के पीछे अतिरिक्त पानी की ट्रे को हर हफ्ते साफ करना चाहिए तथा अपने आसपास पानी नहीं खड़ा रहने देना चाहिए। यदि पानी खड़ा है तो उसमें डीजल या काला तेल डाल देना चाहिए, उससे मच्छर पैदा नहीं हो पाता। ईओ रामजीत ने कहा कि डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए शहर में फागिग करवाई जाएगी। नेकी की दुकान के प्रधान मास्टर अमरीक सिंह ने कहा कि डेंगू प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा उसके बचाव संबंधी भी जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व सर्जन डा. मोहिदरजीत सिंह, डा. सरबजीत सिंह, केबल भंगू, इंदिरा देवी, भूपिदर सिंह माही, परमहंस मेहता, संजीव शर्मा, संकल्प (सेनेटरी इंस्पेक्टर), लखविदर सिंह, अजय कुमार, सिमरनजोत कौर आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।