Jalandhar News: पत्नी से लड़ रहे रिटायर्ड सैनिक को समझाने गए ASI का फोड़ा सिर, लगे दस टांके
जालंधर के उपकार नगर में एक सेवानिवृत्त सैनिक ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद पड़ोसियों पर हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पीसीआर टीम पर भी उसने तेजधार हथियार से हमला किया जिसमें एएसआई मंगू राम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

हर्ष कुमार/सुखविंदर बग्गा, जालंधर। उपकार नगर में शनिवार रात करीब 12:30 बजे लड़ाई कर रहे सेवानिवृत्त सैनिक और उसकी पत्नी को छुड़ाने जाना पीसीआर 19 नंबर टीम को भारी पड़ गया। समझा रहे पीसीआर टीम के एएसआइ पर पूर्व सैनिक ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे एएसआइ मंगू राम का सिर फट गया।
गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवा गया, जहां उनके सिर 10 से ज्यादा टांके लगाने पड़े। सूचना मिलने के बाद एडीसीपी सिटी वन आकर्षी जैन और एसीपी अमनदीप सिंह मौके पर पहुंचे। थाना रामामंडी की पुलिस ने उपकार नगर निवासी पूर्व सैनिक कुलदीप सिंह के खिलाफ इरादा-ए-कत्ल का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार उपकार नगर में सेवानिवृत्त सैनिक कुलदीप सिंह का उसकी पत्नी के साथ शनिवार देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। कुलदीप सिंह ने शराब के नशे में पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया था।
वह पड़ोसियों के घर में छिप गई तो कुलदीप सिंह ने उसे बाहर निकालने को कहा, लेकिन जब पड़ोसियों ने बाहर नहीं निकाला तो उसने पड़ोसियों के घर ईंट पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया और गालियां देने लगा।
इसके बाद उसने नशे में खुद कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर थाना रामामंडी की पीसीआर 19 नंबर टीम में तैनात एएसआइ मंगू राम और चरणजीत सिंह पहुंचे। टीम ने घर में बैठाकर कुलदीप सिंह को समझाना शुरू किया तो गुस्से में आकर आरोपित ने तेजधार हथियार निकाल कर एएसआइ मंगू राम पर हमला कर दिया।
एएसआइ चरणजीत सिंह ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह हथियार लेकर उसके पीछे भागा। चरणजीत सिंह ने छिप कर जान बचाई। एसीपी अमनदीप सिंह ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पीसीआर टीम की गाड़ी का टायर किया पंक्चर
आरोपित कुलदीप सिंह इस समय जालंधर के सिविल अस्पताल के नशा छुड़ाओ केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है। एएसआइ पर हमले के बाद आरोपित ने पीसीआर टीम की गाड़ी पर तेजधार हथियार से हमला किया और फिर गाड़ी का टायर पंक्चर कर दिया, ताकि वो भाग न सकें, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।