Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरोड़ा खत्री बिरादरी ने रखी प्रतिनिधित्व देने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 11:21 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव से पहले अरोड़ा खत्री बिरादरी सक्रिय हो गई है।

    Hero Image
    अरोड़ा खत्री बिरादरी ने रखी प्रतिनिधित्व देने की मांग

    शाम सहगल, जालंधर

    विधानसभा चुनाव से पहले अरोड़ा खत्री बिरादरी सक्रिय हो गई है। बिरादरी के लोग इस बार उनके हक की बात करने वाले उम्मीदवार की इच्छा रखते हैं। वो न केवल अरोड़ा खत्री बिरादरी से इस बार उम्मीदवार चाहते हैं, बल्कि धार्मिक व सामाजिक स्तर पर पकड़ रखने वाले को नेतृत्व देने की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि इन दिनों अरोड़ा खत्री बिरादरी का नेतृत्व कर रहे नेताओं की सक्रियता भी अचानक से बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर के संस्थापक तथा संचालक व अरोड़ा खत्री बोर्ड के उप चेयरमैन रमन अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करते ही अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। दूसरी तरफ व्यापारी नेता तथा जिला व्यापार मंडल के प्रधान पविदर बहल भी इन दिनों चर्चा में है। बताया जा रहा है कि बिरादरी का ही एक बड़ा वर्ग उनका समर्थन भी कर रहा है। इसी बीच बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अरोड़ा महासभा के प्रधान व अरोड़ वंश अरोड़ा खत्री बिरादरी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि अरोड़ा सभी राजनीतिक पार्टियों को बिरादरी को तरजीह देने की मांग कर रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां बिरादरी को दें तरजीह

    अरोड़ वंश अरोड़ा खत्री सभा पंजाब व अरोड़ा महासभा के जिला प्रधान ऋषि अरोड़ा बताते हैं कि बिरादरी को सभी राजनीतिक पार्टियों को तरजीह देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अरोड़ा खत्री बिरादरी का इतिहास विभाजन से पहले से रहा है। देश की आजादी से पहले से लेकर विभाजन तक के घटनाक्रमों में बिरादरी की भूमिका सेवा वाली रही है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों को बिरादरी को नेतृत्व देने के लिए तरजीह देनी चाहिए। इसके लिए बिरादरी के सक्रिय चेहरे को आगे लाना चाहिए। बिरादरी की जरूरतों को पूरा करने वाला चाहिए उम्मीदवार

    व्यापारी नेता व जिला व्यापार मंडल के प्रधान पविदर बहल बताते हैं कि बिरादरी का बड़ा वर्ग व्यापार जगत से जुड़ा है। ऐसे में व्यापारियों की मांगों को बेहतर ढंग से जानने वाले तथा बिरादरी की भलाई करने वाले सदस्य को ही मौका दिया जाना चाहिए। केवल बिरादरी के पद लेने वाले नहीं बल्कि वास्तव में बिरादरी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वालों को अवसर दिए जाने की जरूरत है। बिरादरी का नेतृत्व उसी को मिलना चाहिए जो वास्तव में बिरादरी के हक की बात करे। बिरादरी की समस्याएं हल करवाना रहेगा प्राथमिकता

    आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले रमन अरोड़ा बताते हैं कि बिरादर की मांगों का हल व समस्याओं का समाधान करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सेवा का अवसर देती है तो न केवल बिरादरी बल्कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही प्राथमिकता रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner