Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलर्जी के सीजन में अस्पताल से एंटी एलर्जी दवा का स्टॉक खत्म

    By Edited By:
    Updated: Fri, 16 Feb 2018 02:24 PM (IST)

    जगदीश कुमार, जालंधर : सर्दी के बाद मौसम करवट बदलने लगा है और एलर्जी के साथ ही वायरल का भी

    एलर्जी के सीजन में अस्पताल से एंटी एलर्जी दवा का स्टॉक खत्म

    जगदीश कुमार, जालंधर : सर्दी के बाद मौसम करवट बदलने लगा है और एलर्जी के साथ ही वायरल का भी दायरा भी बढ़ने लगा है। वहीं सिविल अस्पताल में लंबे समय से एंटी एलर्जी दवा ही गायब है। अस्पताल प्रशासन सेहत विभाग के डिपो को डिमाड भेज कर अपनी ड्यूटी बजा रहा है, मगर गरीब मरीजों की जेब कट रही है। अस्पताल प्रशासन ने दवा को लोकल लेवल पर परचेज करने की भी जहमत नहीं उठाई है। अस्पताल को एंटी एलर्जी दवा लीवोस्ट्रिजीन की गोलिया खरीद में सस्ती मिलती है और मरीजों को मंहगी खरीदनी पड़ रही है। दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ी। स्मॉग ने भी रंग दिखाया। लोग ठंड व एलर्जी की वजह से नजला जुकाम और बुखार की गिरफ्त में फंसे रहे। सरकारी अस्पाल में आने वाले मरीजों में से ज्यादातर मरीज वायरल के शिकार थे। अब मौसम करवट बदलने लगा है। वायरल का दबदबा बरकरार है। सड़कों के किनारे नई बूटिया व फूल निकलने लगे हैं, जो लोगों के लिए एलर्जी कारण बन रहे हैं। सिविल अस्पताल में पिछले दो माह से एंटी एलर्जी दवा खत्म है। अस्पताल प्रशासन ने इसकी लोकल परचेज करने की जहमत नहीं उठाई। अस्पताल में रोजाना औसतन करीब 1600 मरीज दवा लेने आते है और इनमें से 70 फीसदी के करीब मरीजों को एंटी एलर्जी की दवा डॉक्टर लिख रहे हैं और मरीजों को निराश लौटना पड़ रहा है। अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए मरीज रमेश का कहना है कि उन्हें सरकारी अस्पताल की फार्मेसी से सारी दवाइया मिली, परंतु एंटी एलर्जी दवा लीवोस्ट्रिाजीन की गोलिया नहीं मिली । इसे बाजार से खरीदा जो चालीस रुपए में दस गोली का पत्ता मिला। हालाकि दवा विक्रेता ने उन्हें कम दाम पर देने की बात कही। सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. कश्मीरी लाल का कहना है कि वायरल लंबे समय तक चल रहा है। इसकी वजह से गला खराब, नाक बंद, छींके आने जैसे लक्षण सामने आते है। इससे राहत पाने के लिए एंटी एलर्जी दवा की अहम भूमिका है। होलसेल दवा विक्रेता दर्शन सिंह का कहना है कि एंटी एलर्जी दवा लीवोस्ट्रिाजीन की दस गोली के पत्ते का तीन से पाच रुपये होलसेल दाम है। सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. केएस बावा का कहना है कि उन्होंने कई बार डिमाड में एंटी एलर्जी दवा लीवोस्ट्रिाजीन की डिमाड वेरका डिपो को भेजी, परंतु नहीं मिली। उन्होंने जल्द ही लोकल परचेज करवाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें