जालंधर में धोखाधड़ी का एक और मामला, अमेरिका भेजने का झांसा देकर एजेंट ने युवक से ठगे 45 लाख
जालंधर में एक एजेंट ने रकिंदर सिंह नामक युवक को अमेरिका भेजने का वादा करके 45 लाख रुपये की ठगी की। शिकायत के बाद रामामंडी पुलिस ने कपूरथला के सरबजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रकिंदर ने बताया कि एजेंट ने पैसे लेने के बाद वीजा नहीं दिलाया और संपर्क तोड़ दिया।
संवाद सहयोगी, जालंधर। अमेरिका भेजने का झांसा देकर एजेंट ने युवक से 45 लाख रुपये ठग लिए। असकी शिकायत लद्देवाली निवासी रकिंदर सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी, जहां से शिकायत थाना रामामंडी को भेज दी गई।
रामामंडी पुलिस ने कपूरथला के रहने वाले सरबजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में रकिंदर सिंह ने बताया कि वह जानकार के जरिए एजेंट के संपर्क में आया, जिसके बाद उसने कहा कि अमेरिका वर्क परमिट पर भेज देगा।
एजेंट ने उससे 45 लाख रुपये ले लिए, लेकिन दिए हुए समय में वीजा नहीं लगवा कर दिया। कुछ समय के बाद एजेंट ने फोन उठाना बंद कर दिया। उसने एजेंट से दोबारा मिलने की कोशिश की, लेकिन वह दफ्तर में नहीं मिला तो उसने शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।